उज्जैन में युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच, आरोपी फरार

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
उज्जैन में युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच, आरोपी फरार

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में चोरी के शक में एक युवक के साथ मारपीट का तालिबानी वीडियो (Viral Video) सामने आने पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटै को लाइन अटैच कर दिया है। सेजावता गांव में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गई है। साथ ही इस मामले में फरियादी के साथ-साथ आरोपी की भी तलाश जारी है। दरअसल उज्जैन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि वीडियो उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के गांव सीजावता का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक के हाथ पैर बांधकर लोहे के पाइप पर लटकाया गया है और फिर लाठी से पीटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को पीटा जा रहा है उस पर चोरी का आरोप है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस द्वारा अब जांच करने की बात की जा रही है। 



 तलवार चोरी करने का आरोप



23 सेकंड के इस वीडियो में 2 लोग उसके पैर, पिंडली, जांघों और कमर पर डंडे मार रहे हैं। पीड़ित उनसे छोड़ देने की गुजार लगा रहा है। वो बार-बार कह रहा है- मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा । वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि जिसके साथ मारपीट हुई वह गांव छोड़कर चला गया है। आरोपी अर्जुन मोंगिया ने एक युवक पर खेत में पड़ी तलवार चोरी करने का आरोप लगाया था। फिर युवक को बोरिंग लिफ्टर मशीन की जंजीर से बांधकर लटका दिया। इसके बाद अर्जुन मोंगिया और संजय जाट ने डंडे से पीटा। पुलिस का कहना है कि आरोपी अर्जुन मोंगिया और संजय ने 4 नवंबर को चोरी का आवेदन दिया था।



थाने में किसी की शिकायत नहीं पहुंची



दूसरी ओर इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने बताया कि मेरे संज्ञान में वीडियो आया है। इसकी जांच कर पुष्टि होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अब तक फरियादी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है युवक की पिटाई से पीड़ित दहशत में आ गया और गांव छोड़कर चला गया है। क्या कुछ चोरी हुआ और क्या आपस में रिश्तेदारी है, पता नहीं चल पाया है। युवक यहां मजदूरी करने आया था। वीडियो सामने आने के बाद एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।


Taliban punishment for thief Taliban punishment in Ujjain brutally thrashed Youth Youth beaten up in Ujjain उज्जैन में तालीबानी सजा. उज्जैन में पिटाई का वीडियो वायरल उज्जैन में युवक को बेरहमी से पीटा Ujjain News उज्जैन में युवक को तालीबानी सजा
Advertisment