पुलिसकर्मी ने ठेले वाले को पीटा, मंत्री के गांव में बोला- बुला विजय शाह को %^$%

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
पुलिसकर्मी ने ठेले वाले को पीटा, मंत्री के गांव में बोला- बुला विजय शाह को %^$%

खंडवा (शेख रेहान). यहां के खालवा ब्लॉक के गुलाईमाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हेड कॉन्स्टेबल फल विक्रेता से गुंडागर्दी कर रहा है। हाट बाजार में ये पुलिसकर्मी फल विक्रेता को हटाने के लिए गंदी-गंदी गालियां देता है। पुलिसकर्मी यहीं नहीं रूका, उसने शिवराज सरकार में आदिवासी मंत्री विजय शाह को भी अपशब्द कहे। खास बात ये है कि विजय शाह इसी गांव के है। विजय शाह के गांव में शाह को ही चैलेंज देने वाले हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR कर ली गई है। 





जानकारी के मुताबिक, जब यह पुलिसकर्मी गुलाई माल के हाट बाजार से निकल रहा था। तभी एक फल विक्रेता से रास्ते से ठेला हटाने की बात को लेकर बहस हो गई। जिस पर पुलिसकर्मी अपनी बाइक से उतरकर उस फल विक्रेता के पास पहुंचता है, और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देता है। भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 





वीडियो में पुलिसकर्मी ने ये कहा: शिकायतकर्ता ने बताया कि 20 फरवरी को गुलाई हाट बाजार लगा था। इसमें प्रदीप तोमर की ड्यूटी थी। उन्होंने फुटकर व्यापारियों को मारा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस वाला आकर ठेले वालों के फल उठाकर ठेले पर पटकता है और बोलता है.... बुला तेरे विजय शाह को बुला विजय शाह को तेरी ........ गाली देता है। इसी बीच लोग समझाने आ जाते हैं और पुलिस वाला अपनी बाइक लेकर निकल जाता है। 





पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड: इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग पुलिसकर्मी की शिकायत करने हलवा थाने पहुंचे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने बताया कि वायरल वीडियो हेड कांस्टेबल प्रदीप तोमर का है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद तुरंत पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। आज कुछ लोग खालवा थाने शिकायत दर्ज कराने आए थे। उनकी शिकायत पर एट्रोसिटी एक्ट समेत दुर्व्यवहार करने का केस दर्ज कर लिया गया है।



MP Viral Video police Khandwa खंडवा Vijay Shah SUSPEND वन मंत्री विजय शाह handcart पुलिस की गुंडई fruit seller