गुना में 5 साल पहले 3 नाबालिगों का मर्डर करने वाली आरोपी पूनम पक्का को तीनों मामलों में उम्रकैद

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुना में 5 साल पहले 3 नाबालिगों का मर्डर करने वाली आरोपी पूनम पक्का को तीनों मामलों में उम्रकैद

नवीन मोदी, GUNA. गुना में 5 साल पहले अपने बेटे के साथ मिलकर उसके 3 नाबालिग दोस्तों की हत्या करने वाली आरोपी पूनम दुबे उर्फ पक्का को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने तीनों मामलों में पूनम पक्का को दोषी माना है और अलग-अलग फैसला दिया है। पूनम पक्का ने हत्या के बाद शवों को जलाने की कोशिश की थी। पुलिस को तीनों किशोरों के अधजले शव मिले थे।



2017 का मामला



साल 2017 में मई में पुलिस थाना केंट में सिंचाई विभाग में पदस्थ अंतर सिंह मीना ने अपने बेटे हेमंत मीना की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हेमंत 18 मई को रात 8 बजे उससे 40 हजार रुपए लेकर सेकंड हैंड मोटर साइकिल खरीदने की बात कहकर उसके दोस्त हनी दुबे के साथ घर से निकला था जो अभी तक नहीं आया है। अंतर सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की।



पूनम की गिरफ्तारी के बाद हाईप्रोफाइल लोग हुए सक्रिय



पुलिस शुरू में इसे सामान्य केस मानकर चली। तत्कालीन टीआई आशीष सप्रे ने हनी दुबे और उसकी मां पूर्णिमा अग्रवाल उर्फ पूनम दुबे उर्फ पक्का से पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो हाईप्रोफाइल लोगों से संबंधों के लिए चर्चित पूनम पक्का के बचाव में कई लोगों के फोन घनघनाने लगे। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि हनी दुबे के दो दोस्त लोकेश लोधा और ऋतिक नामदेव भी लापता हैं।



क्राइम शो से आया मर्डर का आइडिया



सभी एंगल से जांच में जुटी पुलिस तक चौकन्नी हुई, जब हेमंत की फिरौती का फोन आया। दरअसल, हेमंत से उसके नाबालिग दोस्त हनी दुबे ने ही दगा की। मां पूनम और एक अन्य नाबालिग साथी की मदद से हेमंत से 40 हजार रुपए छीन लिए और उसकी गला और हाथ काटकर हत्या कर दी थी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया। इसके बाद पूनम ने उसके दोस्त लोकेश और ऋतिक को लालच दिया कि किसी को कुछ न बताना, फिरौती की रकम में से तुम्हारा भी हिस्सा रहेगा। मृतक हेमन्त का मोबाइल ऋतिक को दिया और उससे कहा कि गुना से दूर इंदौर जाकर अंतर सिंह को धमकी देना कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में हैं और उससे 50 लाख की फिरौती की बात करना। ताकि पुलिस का ध्यान गुना से हटकर इंदौर पर चला जाए। सबूत मिटाने और पुलिस तफ्तीश को भटकाने का आइडिया हत्यारों को सावधान इंडिया के शो से आया था। हनी दुबे को कोर्ट पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है।



इंदौर से कराया फोन, जब हिस्सा मांगा तो मार दिया



इंदौर जाकर ऋतिक ने हेमंत के फोन से 50 लाख की फिरौती मांगी तो पिता ने मैसेज से हां कर दी। पिता पुलिस के पास पहुंचा तो लोकेशन ट्रैस पर पुलिस उसे लेकर इंदौर पहुंच गई। इसी बीच ऋतिक और लोकेश गुना आ गए। ऋतिक और लोकेश इन तीनो से कहने लगा कि हमें फिरौती में से अपना हिस्सा अभी चाहिए। नहीं तो सारी कहानी पुलिस को बता दूंगा। इसके बाद पूनम, उसका बेटा और एक अन्य दोस्त लोकेश को प्लानिंग के तहत एक्टिवा पर बिठाकर नेगमा के जंगल में ले गए। वहां लोकेश की भी हत्या कर उसके शव को जला दिया। क्योंकि ऋतिक दो हत्याओं के बारे में जान चुका था इसलिए उसे भी रास्ते से हटाने के लिए मार डाला।



ऋतिक की लाश मिलने से पूनम और हनी पर गहराया शक



इन तीन हत्याओं के केस के विवेचक रहे टीआई आशीष सप्रे के मुताबिक पूनम उसका बेटा हनी और नाबालिग दोस्त बेहद शातिर तरीके से पुलिस को गुमराह कर रहे थे। शुरू में लगा कि हत्याओं के पीछे लोकेश लोधा और ऋतिक का हाथ है लेकिन जब ऋतिक की अधजली लाश पटेल नगर रेलवे पुलिया के नीचे मिली और लाश के पर्स में पाटनीपुरा इंदौर का बस टिकट मिला। पुलिस को हेमन्त मीना के मोबाइल की लास्ट कॉल लोकेशन भी इंदौर के होने पर हेमंत मीना के अपहरण के केस में शामिल होने की शंका हुई तो वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूनम पक्का और हनी दुबे को संदिग्ध मानकर जांच को आगे बढ़ाया।



शवों की अधजली हड्डियां मिलीं



सबसे पहले ऋतिक का शव मिला फिर पुलिस को पता चला कि हेमंत की भी हत्या की गई है। फिर लोकेश लोधा की हत्या का पता चला सभी शवों की अधजली हड्डियां और अन्य साक्ष्य भी बरामद कर लिए गए। इस बीच पूनम के कैरेक्टर की पड़ताल की गई तो वो भी संदिग्ध लगी। टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि ऋतिक का शव मिलने के बाद आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने तीनों की एक के बाद एक हत्या करना कबूल कर लिया। पूनम, उसके पुत्र हनी और नाबालिग दोस्त को आरोपी बनाया गया। इन्होंने कबूल किया कि हेमन्त जिस दिन लापता हुआ था उसी दिन 40 हजार रुपए छीन लिए थे।



इस तरह की थीं 3 हत्याएं, सबूत मिटाने जला दिए थे शव



पुलिस पूछताछ में पूनम के बेटे हनी दुबे और उसके एक नाबालिग दोस्त के साथ हेमन्त को एक्टिवा से बीयर पिलाने के बहाने खेजरा रोड किनारे पठरा पर ले जाकर बीयर की बोतल से गला काटकर हत्या करने और हेमन्त की जेब में रखे 40 हजार रुपए, 2 मोबाइल, पर्स, अंगूठी, कान की बाली, मोबाइल के बिल निकाल लेना कबूल किया। 18 हजार रुपए नाबालिग साथी को और 22 हजार रुपए घर जाकर अपनी मां पूनम को दे दिए।



पहचान छिपाने के लिए जलाए शव



दूसरे दिन वंदना कॉन्वेंट स्कूल के सामने वाले पेट्रोल पम्प से हनी ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ जाकर 2 लीटर पेट्रोल बोतल में खरीदा और घर से पूनम को साथ लेकर लाश वाले स्थान पर जाकर हेमन्त की पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। इसके बाद हेमन्त की अधजली हड्डियों को तीनों ने अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। इसके बाद किसी को शक ना हो इसलिए तीनों ने लोकेश और रितिक को हेमन्त के अपहरण की झूठी कहानी बताकर हेमन्त का एक मोबाइल, सिम, 10 हजार रुपए देकर और पैसे देने का लालच देकर इंदौर भेज दिया।



हेमंत के पिता से मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती



हेमन्त के पिता को गुमराह करने के लिए हेमन्त के फोन से उसके पिता को फोन लगवाकर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग कराई और फोन को इंदौर में ही फिकवा दिया। इंदौर से वापस आने पर जब रितिक और लोकेश ब्लैकमेल करने लगे तब इन दोनों को भी खत्म करने की योजना बना ली। फिर 25 मई को हनी और उसका नाबालिग साथी एक्टिवा से लोकेश को पैसे दिलाने के बहाने नेगमा की और ले गए। रास्ते से नानाखेड़ी पेट्रोल पम्प पर लोकेश से कोल्ड्रिंक की खाली बॉटल में 2 लीटर पेट्रोल मंगवाया फिर नेगमा के स्टॉप डैम के पास ले जाकर खुकरियों से मारपीट कर हत्या कर दी। उसकी जेब से 3200 रुपए, आधार कार्ड और पर्स निकाल लिया। फिर शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।



पत्थर पटककर की ऋतिक की हत्या



इसके बाद 26 मई को ऋतिक को पैसे देने के बहाने बुलाकर एक्टिवा से नानाखेड़ी पेट्रोल पंप भेजकर उसी से 2 लीटर पेट्रोल मंगाया और साथ लेकर पटेल नगर रेलवे पुलिया के नीचे पहुंच गया। वहां नाबालिग दोस्त भी एक्टिवा से आ गया। जहां आरोपियों ने टॉवल से गला दबाकर, सिर पर पत्थर पटककर ऋतिक की हत्या कर दी और लाश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।



ये खबर भी पढ़िए..



गुना में भारत माता की जय बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने पर कार्रवाई, क्राइस्ट स्कूल के प्राचार्य मैनेजर पर मुकद्दमा दर्ज



पूनम पक्का को आजीवन कारावास की सजा



इस मामले में तत्कालीन कैंट थाना प्रभारी आशीष सप्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल सदस्यों ने बारीकी से विवेचना की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए महत्वपूर्ण वैज्ञानिक, परिस्थितजन्य और भौतिक साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पीड़ित पक्ष के फरियादी और गवाहों ने भी पुलिस विवेचना के दौरान सहायता की। इसके साथ ही कोर्ट में भी निडर होकर गवाही दी। इस दौरान कोर्ट में शासन की ओर से पैरवी कर रहे वकीलों ने अभियोजन की कहानी को पुख्ता तौर पर साबित करने में जिरह करते समय कोई कोताही नहीं बरती। जिसके चलते हनी दुबे के बाद आरोपी पूनम पक्का को भी आजीवन कारावास की सजा हुई।

 


Guna News गुना की खबरें Life imprisonment to Poonam Pakka in Guna Murder case of 3 minors There were 3 murders in 2017 गुना में पूनम पक्का को उम्रकैद 3 नाबालिगों के मर्डर का मामला 2017 में की थी 3 नाबालिगों की हत्या