पोस्ट ऑफिस में 12828 पदों के लिए अधिसूचना जारी, JSSC में इंजीनियर के 1562 पदों पर नियुक्तियां, IOCL में जूनियर इंजीनियर सहायक पदों

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
पोस्ट ऑफिस में 12828 पदों के लिए अधिसूचना जारी, JSSC में इंजीनियर के 1562 पदों पर नियुक्तियां, IOCL में जूनियर इंजीनियर सहायक पदों

BHOPAL.जिन युवाओं को सरकारी नौकरी की तलाश है, उनके लिए खुशखबरी है। इंडिया पोस्ट ऑफिस नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने इंडिया पोस्ट के साथ बम्पर रिक्तियां जारी की हैं और सभी सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इंडिया पोस्ट भारत में एक सरकार द्वारा संचालित डाक प्रणाली है, जो संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग का हिस्सा है। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने शाखा डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों (शाखा पोस्ट मास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर) के पद के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस अधिसूचना जारी की है। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने 12828 वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है।  वे उम्मीदवार जो रुचि रखते हैं और इन पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड रखते हैं, वे सभी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 11 जून 2023 से पहले इंडिया पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का नाम







  • ग्रामीण डाक सेवक GDS



  • BPM


  • ABPM






  • शैक्षणिक योग्यता





     इंडिया पोस्ट ऑफिस में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक बोर्ड से 10वीं कक्षा (अंग्रेजी और गणित के साथ) उत्तीर्ण होना पास होना जरूरी है।





    आवेदन फीस





    आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 1000 रूपए देना होंगे, वही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला के लिए आवेदन फ्री है।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 40 साल होनी चाहिए।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 10 हजार रूपए से 29 हजार 380 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    चयन प्रक्रिया





    ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर पदों के लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगी। संगठन एक योग्यता सूची जारी करेगा, और उच्चतम शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।







    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...







    1.JSSC में इंजीनियर के 1562 पदों पर नियुक्तियां





    इंजीनियर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड राज्य के झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, जूनियर सिविल की भर्ती के लिए झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिसूचना जारी की है। इंजीनियर समेत 1562 पदों पर भर्ती की जाएगी। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं,  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक साइट https://www.jssc.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 24 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.......





    पदों का विवरण







    • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर



  • जूनियर सिविल इंजीनियर


  • जूनियर इंजीनियर


  • जूनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर


  • स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर


  • पाइप लाइन इंस्पेक्टर


  • मोटरयान पर्यवेक्षक






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा या बीई/बी.टेक/ इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल या कृषि इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 40 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रूपए देने होंगे, वही एससी/एसटी/पीडब्लूबीडी वर्ग के उम्मीदवार को 50 रूपए आवेदन फीस देना होगा।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने  25 हजार 500 रूपए से 1 लाख 12 हजार 400 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    2.IOCL में जूनियर इंजीनियर सहायक पदों पर सीधी भर्ती





    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भर्ती की घोषणा की है। भर्ती में जूनियर इंजीनियरिंग सहायक पद अधिसूचना जारी की है। हल्दिया (पश्चिम बंगाल) और वडोदरा (गुजरात) में अपनी रिफाइनरी / पेट्रोकेमिकल इकाइयों में 65 जूनियर इंजीनियरिंग सहायक रिक्तियों को शामिल करने के लिए भर्ती निकली है । कैंडिडेट IOCL भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 मई 2023 तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट https://iocl.com/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





    पदों का विवरण







    • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन)    



  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (पी एंड यू)    


  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (पी एंड यू-ओ एंड एम)






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री/बीएससी/होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 26 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस को 150 रूपए देना होगा, वही एससी /एसटी /पीएच के उम्मीदवार के लिए आवेदन फ्री है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 25 हजार रूपए से 1 लाख 5 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    यूपीएससी में नौकरी के लिए इस खबर  देखें





    UPSC में 349 सीडीएस II पदों पर सीधी भर्ती,ISRO में टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर सीधी नियुक्तियां





    3.मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 14 पदों पर भर्ती





    मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पेरेशन ने 14 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कि है। भर्ती में महाप्रबंधक समेट अन्य पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट https://www.mpmetrorail.com/ पर जाकर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।





    शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार  इंजीनियरिंग/बीटेक/बीई/बैचलर डिग्री होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 50 साल से 63 साल होनी चाहिए।





    आवेदन करने की फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 1 लाख रूपए से 2 लाख 80 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे। 





    4.छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में सीधी भर्ती





    छत्तीसगढ़ के जिन युवाओं को सरकारी नौकरी की तलाश है, उनके लिए खुशखबरी है। उच्च न्यायालय  नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने बिलासपुर 29 आशुलिपिक नौकरी रिक्तियों  के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय स्नातक उम्मीदवारों से उनकी वर्तमान नौकरी की रिक्ति को भरने के लिए आवेदन पत्र एकत्र कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नौकरी रिक्ति के लिए डाक द्वारा20 जून 2023 तक शाम 05:00 बजे तक ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं ।





    शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 30 साल होनी चाहिए।





    आवेदन करने की फीस





    इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 38 हजार 100 रूपए से 1 लाख 20 हजार 400 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    चयन प्रक्रिया





    उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, साक्षात्कार के आधार पर होगा।





    इन सरकारी नौकरी के लिए भी कर सकते है अप्लाई





    IAF में 276 कमीशंड ऑफिसर पदों पर भर्ती, NTPC ने निकाली 300 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर नियुक्तियां, ITBP में कॉन्स्टेबल के लिए नोटिफिकेशन



    India Post Office छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में सीधी नियुक्तियां मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पेरेशन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भर्ती जेएसएससी में इंजीनियर भर्ती इंडिया पोस्ट ऑफिस Direct Recruitment in Chhattisgarh High Court Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Recruitment in Indian Oil Corporation Limited engineer recruitment in jssc