कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पंडित प्रदीप मिश्रा के पोस्टर इंदौर शहर में लगवाए, नगर निगम ने हटाए तो कांग्रेसियों ने जताया विरोध

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पंडित प्रदीप मिश्रा के पोस्टर इंदौर शहर में लगवाए, नगर निगम ने हटाए  तो कांग्रेसियों ने जताया विरोध

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा 24 नवंबर से अपनी विधानसभा एक में पंडित प्रदीप मिश्रा की छह दिवसीय कथा का आयोजन कराया जा रहा है। इसके लिए शहर भर में जगह-जगह पर उनके और पंडित मिश्रा के फोटो वाले पोस्टर लगे हुए हैं और खुद शुक्ला भी घर-घर जाकर इसके आमंत्रण बांट रहे हैं। लेकिन इन्हीं पोस्टर को लेकर विवाद भी हो रहा है। निगम द्वारा राजवाडे पर लगे पोस्टर हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। निगम इन पोस्टरों को तो हटा रहा था लेकिन वहीं प्याऊ के पास ही उज्जैन में कालीदास समारोह के आयोजन के भी बैनर लगे हैं, जिन्हें नहीं निकाला गया है। इसे लेकर कांग्रेसियों ने नगर निगम पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं।



धार्मिक आयोजन में भी भेदभाव करता है निगम- कांग्रेस



कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी और सुनील यादव ने कहा कि एक तरफ तो दिखावा करके बीजेपी हिन्दू धर्म का प्रचार करती हैं तो दूसरी ओर इंदौर नगर निगम महाशिवपुराण कथा के लगे होर्डिंग को उतारकर हिन्दू धर्म का अपमान कर रही है। शहर में चेतीचांद हो, चुनरी यात्रा हो या नवरात्रि हो, या फिर गणेश चतुर्थी सभी आयोजन हो जाने के बाद ही नगर निगम धार्मिक बैनर पोस्टर हटाती हैं। लेकिन नगर निगम ने शिवपुराण कथा होने के पहले ही होर्डिंग हटा दिए हैं।



इस तरह हुआ विवाद



कोडवानी और यादव जब जेल रोड से गुजर रहे थे, तब उन्होंने निगम कर्मचारियों को राम प्याऊ पर लगे पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा होने जा रही शिव महापुराण कथा के लगे होर्डिंग को उतारते देखा और कुछ पोस्टर पहले से गाड़ी में पड़े हुए थे। इस पर उन्होंने आपत्ति ली तब निगमकर्मियों ने बताया कि ऊपर से ही आदेश हैं उतारने के। इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ।

 


Shiv Mahapuran ktha of Pandit Pradeep Mishra poster controversy in Indore MLA Sanjay Shukla allegation on Municipal Corporation पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा इंदौर में पोस्टर विवाद विधायक संजय शुक्ला का नगर निगम पर आरोप