प्रदेश टुडे ग्रुप जल्द अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच करेगा, संस्थान के 14वें स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
प्रदेश टुडे ग्रुप जल्द अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच करेगा, संस्थान के 14वें स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम

BHOPAL. प्रदेश टुडे मीडिया समूह प्रिंट मीडियम के बाद अब जल्द ही अपना डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म भी लांच करने जा रहा है। यह जानकारी ग्रुप के चेयरमैन ह्रदयेश दीक्षित ने बुधवार, 05 मार्च को प्रदेश टुडे के 14वें स्थापना दिवस पर भोपाल मुख्यालय में आयोजित समारोह में दी। इस अवसर पर सुंदर कांड के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। 



13 वर्षों में विशिष्ट पहचान बनाई



अपनी स्थापना के इन 13 वर्षों में प्रदेश टुडे अखबार जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रहा है। प्रदेश टुडे ग्रुप के महाप्रबंधक सतीश पिंपले एवं एडिटर देवेश कल्याणी ने बताया कि प्रदेश टुडे वेब पोर्टल और यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक-डिजिटल वर्ल्ड में भी अपने कदम रखने जा रहा है। स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश के कई गणमान्य नागरिकों के साथ, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ प्रदेश टुडे परिवार के सदस्य अपने परिजन के साथ शामिल हुए।


MP News एमपी न्यूज Pradesh Today Group Digital Platform Launch 14th Foundation Day Hridayesh Dixit प्रदेश टुडे ग्रुप डिजिटल प्लेटफार्म लांच 14वां स्थापना दिवस ह्रदयेश दीक्षित