ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बड़ी घोषणा, प्रदेश में सिर्फ 6 हजार में मिलेगा बिजली कनेक्शन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बड़ी घोषणा, प्रदेश में सिर्फ 6 हजार में मिलेगा बिजली कनेक्शन

देव श्रीमाली, GWALIOR.  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के नए विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। तोमर ने आज (14 फरवरी) को ग्वालियर में विकास यात्रा के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देते हुए एक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में 2022 से पहले विद्युतीकरण हो चुका है। उन क्षेत्रों में नया कनेक्शन लेने पर 32 हजार की जगह सिर्फ 6 हजार रुपए देने होंगे। ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए है। ऊर्जा मंत्री के इस आदेश से प्रदेश में अपने घरों में कनेक्शन लेने के चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें आसानी और सामान्य दर पर कनेक्शन मिल सकेगा। सबसे ज्यादा फायदा हाल ही में नियमित हुई अवैध कॉलोनी में रहने वालों को मिल सकेगा, जिन्हें कंपनी कनेक्शन ही नहीं दे रही।



विकास यात्रा में ही जारी किए आदेश



चुनावी साल में मध्य प्रदेश सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के बदले 32 हजार रुपए नहीं बल्कि केवल 6 हजार रुपए ही जमा करने होंगे। यह आदेश प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने विकास यात्रा के दौरान ही जारी किए हैं।



ये खबर भी पढ़िए...






आदेश पूरे प्रदेश में आज से ही लागू होगा



दरअसल प्रदेश सरकार इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है। जब ऊर्जा मंत्री अपने विधानसभा में विकास यात्रा पर निकाल रहे थे, तब उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान मुझे बताया गया कि जिन जगहों पर 2022 से पहले विद्युतीकरण हो गया है, उन जगहों पर भी अगर एक किलोवाट का कनेक्शन लेना होता है तो बदले में विद्युत विभाग, उपभोक्ताओं से  32814 रुपए मांग रहा हैं। मैंने तत्काल अधिकारियों को आदेश दिए है कि वे ऐसे उपभोक्ताओं से एक किलो वाट के कनेक्शन के बदले केवल 6000 रुपए ही लेकर कनेक्शन दें और यह आदेश अभी से पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू करें।

 


Energy Minister Pradyuman Singh Tomar ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर Pradyuman's big announcement 6 thousand electricity connections in the state announcement applicable from today in Madhya Pradesh प्रद्युम्न की बड़ी घोषणा प्रदेश में 6 हजार में बिजली कनेक्शन मध्य प्रदेश में आज से लागू घोषणा