नवीन मोदी, GUNA. मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और गुना के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला चिकित्सालय बीनागंज में गैंगरेप पीड़ित के परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि नाबालिग पीड़ित के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए उसे बेहतर इलाज मिले। सरकार और वो पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेंगे।
सड़कें नहीं सुधरेंगी तब तक नंगे पैर रहेंगे
इस दौरान मीडिया ने उनके द्वारा पैरों में जूते-चप्पल नहीं पहनने को लेकर सवाल किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्वालियर में जब तक सड़कें नहीं सुधरेंगी, तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। ये इसलिए क्योंकि उन्हें भी अहसास हो कि मिट्टी, मुरम और गिट्टी कैसे चुभती है। उन्होंने ये भी कहा कि ग्वालियर में 2 महीने में सड़कें सुधर जाएंगी लेकिन तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।
बीनागंज में छात्रा के साथ गैंगरेप से आक्रोश
बीनागंज में 10वीं की छात्रा के साथ सामूहिक गैंगरेप करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बनाकर बेहोशी की हालत में एक घर में आरोपियों द्वारा छोड़ दिए जाने की घटना के बाद मामला दर्ज हुआ था। जिसमें सभी सम्पन्न घरानों के युवकों में दो नाबालिग और एक पुलिस ड्राइवर भी शामिल था। इससे लोगों में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में हजारों लोगों सहित चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह, पूर्व विधायक ममता मीना सहित जिला पंचायत सदस्य और दोनों पार्टियों के नेताओं ने पुलिस और प्रशासन को आड़े हाथों लिया। इसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के घरों को तोड़ दिया। कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कुछ की तलाश जारी है।