भोपाल. यहां आश्रम-3 (Ashram 3) की शूटिंग (Shooting) के दौरान क्रू मेंबर पर बजरंग दल (Bajrang dal) के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। इस हमले पर हर पल राजनीतिक सियासत बढ़ती जा रही है। सोमवार, 25 अक्टूबर (Monday, 25 October) को अखिल भारतीय संत समिति, वेब सीरीज (Web series) की शूटिंग रुकवाने के लिए भारत भक्ति अखाड़े महामंडलेश्वर और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya thakur) के पास पहुंच गई। आश्रम की शूटिंग को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) से पूछेंगी कि आखिर उन्होंने किस आधार पर शूटिंग की अनुमति दी? क्या अनुमति देने के पहले प्रशासन ने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी थी? क्या उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी?
प्रज्ञा ने दी चेतावनी
प्रज्ञा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब इस तरह से हिंदू सनातन धर्म की व्यवस्थाओं और धर्म को बदनाम करने को लेकर अगर कोई भी किसी भी तरह से कोशिश करता है तो उसके खिलाफ वह अपना विरोध व्यक्त करेंगी। और अगर जरूरत पड़ी तो कानूनी तौर पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका अखाड़ा अब एक विभाग बनाएगा, जो इस तरह के सभी कार्यक्रम फिल्म और वेब सीरीज को देखेगा। उसके बाद अगर उसमें किसी भी तरह की आपत्तिजनक सीन या वीडियो है तो उसके खिलाफ शिकायत करेंगे और उस कंटेंट को कटवाएंगे।
रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
रविवार, 24 अक्टूबर शाम 6 बजे वेब सीरीज आश्रम-3 की पुरानी जेल में शूटिंग चल रही थी। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जेल परिसर में घुस गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी। पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत के बाद उन्हें दूर किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वैनिटी वैन (vanity van), कार(car), ट्रक में रखे सामान के साथ तोड़फोड़ की।
बेवसीरीज के नाम पर हिंदू समाज को बदनाम किया जा रहा- अनिलानंद
अखिल भारतीय संत समिति के प्रवक्ता महंत अनिलानंद ने कहा कि हमारी मांग है कि वेब सीरीज के नाम पर पूरे हिंदू समाज को बदनाम किया जा रहा है। ये सब षड्यंत्रपूर्वक किया जा रहा है। अगर उनकों फिल्म बनानी है तो हिंदू समाज को बदनाम करने वाले नामों का उपयोग बंद कर दे या बदल दें। उन्होंने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। अग सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज करेगी तो आगे बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन होगा।