जबलपुर. 13 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्ति के लिए आदेश जारी हुआ है। जबलपुर हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट प्रशांत सिंह (Prashant Singh) मध्यप्रदेश के नए महाधिवक्ता (Advocate General) बने हैं। प्रदेश के AG पुरुषेंद्र कौरव (Purushendra Kaurav) के हाईकोर्ट में जज बनने के बाद से यह पद खाली था। जिसके बाद राज्यपाल के आदेशानुसार प्रशांत सिंह का नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।
RSS और VHP में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदार
प्रशांत सिंह ने 1992 में पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह के मार्गदर्शन में वकालत की शुरूआत की थी। 1996 में स्वतंत्र वकालत शुरू कर दी। आगे चलकर पैनल लायर फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाए गए लेकिन RSS के संकल्प महाशिविर की जिम्मेदारी मिलने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और आरएसएश में कई महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके है। फिलहाल वह आरएसएस के महाकौशल प्रांत के संघ प्रचारक हैं।
AG के कार्य
एडवोकेट जनरल राज्य का सर्वोच्च कानून अधिकारी होता है। वह सभी कानूनी मामलों में राज्य सरकार की सहायता के लिए जिम्मेदार है। वह राज्य सरकार के हितों का बचाव और रक्षा करता है। जिस तरह देश में अटॉर्नी जनरल की भूमिका होती है, वैसे ही राज्य में एडवोकेट जनरल की भूमिका होती है।