इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज समापन, राष्ट्रपति मुर्मू पहुंचीं, 57 NRI और संगठनों को देंगी पुरस्कार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज समापन, राष्ट्रपति मुर्मू पहुंचीं, 57 NRI और संगठनों को देंगी पुरस्कार

INDORE. इंदौर में 8 जनवरी से शुरू हुए 17वें प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन का आज (10 जनवरी) मंगलवार को आखिरी दिन है। आज समापन समारोह है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर पहुंच गईं हैं। वे यहां संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 57 मेहमानों को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित करेंगी। वहीं गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को भी यह सम्मान दिया जाएगा। इस आयोजन में शामिल प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अलावा पिछले साल वर्चुअल तरीके से हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में चुने गए प्रवासी भारतीयों को भी नवाजा जाएगा।



आयोजन में इतने मेहमानों का हुआ सिलेक्शन



प्रवासी भारतीय दिवस में इस साल 27 प्रवासी भारतीय मेहमानों का सिलेक्शन हुआ है। वहीं पिछले साल (2021) के लिए 30 प्रवासी भारतीयों और संगठनों को सलेक्ट किया गया था, लेकिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन के वर्चुअल तरीके से होने की वजह से उन्हें सम्मानित नहीं किया गा था। इसलिए अब इन्हें भी इसी साल सम्मानित किया जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए...






PM ने इस आयोजन में हिस्सा लिया



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चार साल के बाद इस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा मैं 130 करोड़ भारतवासियों के ओर से आपका यहां स्वागत करता हूं। 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- इंदौर एक शहर नहीं, दौर है। 




View this post on Instagram

A post shared by Draupadi Murmu (@draupadi_murmu)


प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर का आखिरी दिन इंदौर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर प्रवासी भारतीय दिवस last day of Pravasi Bharatiya Divas Indore President Draupadi Murmu will come to Indore Pravasi Bharatiya Divas Indore Pravasi Bharatiya Divas