भोपाल. चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश द्वारा बच्चों की चित्रकला कार्यशाला (Arts Workshop) का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यशाला रविवार 24 और सोमवार 25 अक्टूबर को ऑनलाइन होगी। कार्यशाला में बनाये गए चित्रों में चयनित 12 पेन्टिंग 2022 के कैलेण्डर में छपेंगे।
8वीं से 12वीं के बच्चे कर सकेंगे भाग
यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश के क्लास 8 से 12 में पढ़ रहे स्कूली बच्चे भाग ले सकते हैं। कार्यशाला में भाग लेने के लिए कोई फीस नहीं है लेकिन प्रतिभागी बच्चों की ड्रॉइंग-पेन्टिंग में रुचि और कौशल होना जरूरी है।
23 अक्टूबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वर्कशॉप में फ्री रजिस्ट्रेशन या किसी भी तरह की कोई जानकारी के लिए 9425373383 और 8989649700 पर संपर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शनिवार 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक किया जा सकता है।