ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोर्ट से लेकर सड़क तक घेरने की तैयारी, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने संभाला मोर्चा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोर्ट से लेकर सड़क तक घेरने की तैयारी, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने संभाला मोर्चा

देव श्रीमाली, GWALIOR. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर कमलनाथ सरकार गिराने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सड़क से लेकर अदालत तक में घेरने की तैयारी में कांग्रेस पूरी योजना के साथ जुटी हुई है। इसका जिम्मा संभाल रखा है प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने। आज ग्वालियर में उन्होंने कहा कि राज्यसभा निर्वाचन में सिंधिया ने अपना अपराध छिपाकर आयोग को गुमराह किया है और वे इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे है वहीं यह भी कहा कि बीजेपी में जाकर वे भी जुमलेबाज हो गए हैं। ग्वालियर में नियो ट्रेन चलाने की घोषणा ऐसा ही एक जुमला है।





सिंधिया के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती





अपने कानूनी विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करने ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि जब वे कांग्रेस में थे तब एक जन आंदोलन का एक प्रकरण कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दर्ज हुआ था। उन्हें इसकी पूरी जानकारी भी थी क्योंकि अनेक बार उन्हें इस संबंध में नोटिस भी भेजे गए थे। लेकिन उन्होंने अपना राज्यसभा के लिए जो नॉमिनेशन फाइल किया उसमें यह जानकारी छुपाई जो कि आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। क्योंकि उन्होंने अपने विरुद्ध दर्ज अपराध को छुपाया। आयोग का ऐसा निर्देश है कि अगर कोई अपना अपराध छुपाता है या गलत शपथ पत्र देता है तो उसको चुनाव में सांसद बनने का हक नहीं है इसलिए मैंने याचिका सिंधिया के विरुद्ध जबलपुर उच्च न्यायालय में लगाई थी। अब उसका ट्रांसफर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में कर दिया गया है जहां मार्च के पहले सप्ताह में सुनवाई होगी। डॉ. सिंह ने कहा कि हमें भरोसा है कि सत्यता के आधार पर न्यायालय निर्णय देगा और फैसला हमारे पक्ष में आएगा।





ये भी पढ़ें...





एमपी में बीजेपी के प्रदर्शनों के बाद कांग्रेस का पलटवार, पुराने ट्वीट जारी कर कहा- 2020 में शिवराज ने ही कहा था मदिरा प्रदेश





सिंधिया को बताया जुमलेबाज 





डॉ गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रोजेक्ट ग्वालियर में निओ मेट्रो ट्रेन चलाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में जाकर सिंधिया जुमलेबाज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह के पद चिन्हों पर चल रहे हैं। हमारा तो पहले सिंधिया से यह निवेदन है की कृपा कर ग्वालियर में आसपास की सड़कों और जमीनों को कृपा कर बख्श दें? नागरिकों के लिए यही बड़ी उपलब्धि होगी आपकी ग्वालियर की जनता के लिए।





नियो ट्रेन को लेकर कही यह बात





गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल ग्वालियर चंबल संभाग में बज चुका है, लिहाजा कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। बीजेपी के नेता अपने हर दौरे पर घोषणाओं का पिटारा शहरवासियों के सामने खोल रहे हैं। बीते सप्ताह यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर में जल्द ही मेट्रोपॉलिटन सिटी की तरह नियो मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा की थी  जिसको लेकर कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार के बाद अब मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर जुबानी हमला किया है। डॉ सिंह ने कहा कि अब चुनाव आ गए हैं सिंधिया भी जुमला छोड़ रहे हैं। लेकिन अगर नियो ट्रेन का प्रोजेक्ट धरातल पर आया तो मैं उन्हें धन्यवाद दूंगा हालांकि बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर खुद सिंधिया के नियो मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को काल्पनिक बता चुके हैं।



दिग्विजय सिंह Digvijay Singh Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Leader of Opposition Govind Singh PCC Chief Govind Singh Neo Metro train in Gwalior नेता विपक्ष गोविंद सिंह पीसीसी चीफ गोविंद सिंह ग्वालियर में निओ मेट्रो ट्रेन