भोपाल में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने कहा- अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने से भारत की अर्थव्यवस्था में कोई फर्क नहीं पड़ता

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने कहा- अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने से भारत की अर्थव्यवस्था में कोई फर्क नहीं पड़ता

अजय छाबरिया, BHOPAL. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी के शेयर लगातार गिर रहे हैं। अडानी टॉप 20 अमीरों की सूची से बाहर भी हो गए हैं। रविवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र शेखावत ने पत्रकारवार्ता में कहा कि अडानी, रामदेव और अन्य प्राइवेट कंपनियों के शेयर गिरने से भारतीय अर्थ व्यवस्था में कोई फर्क नहीं पड़ता। 



हमारा देश विश्व के टॉप 10 निर्यातक देशों की सूची में हुआ शामिल



मंत्री शेखावत ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए बजट में बढ़ोतरी हुई है। पहले बजट 2 लाख 64 हजार करोड़ था, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख 94 हजार करोड़ कर दिया है। पहले भारत हथियारों का आयात करता था। अब हमारा देश विश्व के टॉप 10 निर्यातक देशों की सूची में शामिल हो गया है। पिछले वर्ष हमने 14 हजार करोड़ रुपए का निर्यात किया था, जिसे इस साल बढ़ाकर 20 हजार करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। 



ये खबर भी पढ़ें...






छोटे-छोटे शहर शहरीकरण की ओर बढ़ रहे हैं



मंत्री शेखावत ने कहा कि आने वाले समय में विश्व के सामने एनर्जी की भरपाई करना बड़ी चुनौती है। प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में किए गए कमिटमेंट को पूरा करने के लिए प्रयासरत् है। दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन ​के लिए 20 हजार करोड़ रुपए और हाइड्रोजन इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए 50 लाख टन का लक्ष्य हमने तय किया है। छोटे-छोटे शहर शहरीकरण की ओर बढ़ रहे हैं। उनके इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपमेंट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान हैं। 



कौशल दक्षता बढ़ाने के लिए नए 40 स्किल सेंटर खोले जाएंगे



एजुकेशन के बजट को बढ़ाकर 1 लाख 12 हजार करोड़ किया गया है। मेडिकल एजुकेशन के लिए मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ पेरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग के लिए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की कल्पना भी इस बजट में की गई है। कौशल दक्षता बढ़ाने के लिए नए 40 स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जिससे युवाओं की प्रतिभा निखर सकेगी और नए भारत की कल्पना साकार होगी। 


MP News एमपी न्यूज भारत की अर्थव्यवस्था India economy Union Water Resources Minister Gajendra Singh Shekhawat press conference shares Adani companies केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस अडानी की कंपनियों के शेयर