मध्यप्रदेश में बीजेपी से निष्कासित प्रीतम वापस लौट सकते हैं, लोधी बोले- पिछोर की जनता कहेगी तो आ जाऊंगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में बीजेपी से निष्कासित प्रीतम वापस लौट सकते हैं, लोधी बोले- पिछोर की जनता कहेगी तो आ जाऊंगा

BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी वापस पार्टी में लौट सकते हैं। 3 मार्च को शिवपुरी के पिछोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में वे बीजेपी में लौट सकते हैं। इसके संकेत उन्होंने खुद दिए हैं। प्रीतम लोधी को कथावाचक और पंडितों के खिलाफ दिए बयान के बाद बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था।



प्रीतम लोधी ने क्या कहा



प्रीतम लोधी ने कहा कि अभी शामिल नहीं हो रहा हूं। अभी मेरी बात सीएम और महाराज जी (ज्योतिरादित्य सिंधिया) से हुई है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी में शामिल हो जाओ। मैंने कहा आप पिछोर की जनता से बात करो। यदि पिछोर की जनता कहेगी, तो मैं आ सकता हूं।



चाचौड़ा की महिला नेता ने थामा बीजेपी का दामन



गुना के चांचौड़ा की महिला नेता प्रियंका मीणा पेंची रविवार को भोपाल पहुंचकर अपने 100 समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गईं।



प्रीतम लोधी पर वीडी शर्मा क्या बोले



भोपाल में रविवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। अगर लोगों को लगता है कि मैं पार्टी में रहकर समाज और देश के लिए कुछ कर सकता हूं, तो ऐसे लोगों का स्वागत है। ये अकेले बड़े स्तर पर ही नहीं, बल्कि बूथ स्तर पर भी स्वागत है।



प्रीतम लोधी ने दिया था ये बयान



17 अगस्त 2022 को प्रीतम लोधी ने कहा था कि कथावाचक समेत पंडित आपको नवरात्रि के 9 दिन रोजाना 7-8 घंटे तक पागल बनाते हैं। कहते हैं कि अगर तुम दान करोगे तो भगवान तुमको देगा। महिलाएं इनकी बातों में आ जाती हैं और दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं। ब्राह्मण 9 दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी लेता है। इतना ही नहीं ये लोग सुंदर महिलाओं के घर चयन करते हैं। उनके घर जाकर कहते हैं, महाराज आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे, लेकिन इनकी नजर कहीं और ही होती है। कथा के दौरान ये कहते हैं कि 20 से 30 साल की महिलाएं आगे बैठ जाओ। 30 से 45 साल की महिलाएं बीच में और बुजुर्ग महिलाएं पीछे बैठ जाओ। इसके बाद ये गाने गा-गाकर उन्हें नचवाते हैं और खुद ऊपर बैठे आनंद लेते हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



टीकमगढ़ में छोटे भाई शालिग्राम के बारे में क्या बोले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री



मृगेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल



रीवा के मऊगंज से मृगेंद्र सिंह भी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वे पूर्व में मऊगंज से बसपा के उम्मीदवार रहे थे, जबकि साल 2019 में मृगेंद्र सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। 2019 में बसपा की प्राथमिक सदस्यता से उन्होंने त्याग पत्र दिया था, तभी से राजनीतिक हलकों में मृगेन्द्र सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उन तमाम अटकलों पर उस समय विराम लग गया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बुलावे पर एड. मृगेन्द्र सिंह ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। अब वे कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए हैं।


BJP बीजेपी CM Shivraj सीएम शिवराज Pritam Lodhi Pritam Lodhi will return to BJP 100 supporters join BJP प्रीतम लोधी बीजेपी में लौटेंगे प्रीतम लोधी 100 समर्थकों ने ज्वॉइन की बीजेपी