/sootr/media/post_banners/fc00fc3f41b97d483a674e73ff134863780e7aef5ad2c225add08e11f8cafa0a.jpeg)
Seoni. सिवनी में नाबालिग किशोरों द्वारा साइकिल की चेन से गला घोंटने, चाकू मारने और पत्थर से सिर कुचलकर एक 12 साल के बच्चे की जान लेने वाले नाबालिग आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मुख्य आरोपी को इस बात के लिए टोंका था कि वह उसकी बहन से छेड़छाड़ न किया करे। बस फिर क्या था 16 साल के आरोपी ने अपने 11 और 14 साल के दोस्तों के साथ मिलकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। तीनों आरोपियों ने मृतक बच्चे के साथ इतना क्रूर व्यवहार किया कि जिसे सुनकर ही लोग सकते में आ गए। पुलिस पूछताछ में यह निकलकर सामने आया है कि तीनों ही नाबालिग आरोपी चायनीज कंपनी टेंसेंट के गेम पबजी के प्रो खिलाड़ी थे, यही नहीं आरोपियों को क्राइम से जुड़े सीरियल भी काफी पसंद थे।
हत्या से पहले बना लिया था पूरा प्लान
पुलिस पूछताछ में यह बात आरोपियों ने कबूल की है कि उन्होंने बच्चे को मारने का प्लान काफी समय पहले बना लिया था। तय प्लान के तहत उन्होंने जलेबी खाने की बात कहकर मृतक को अपने घर बुलाया था। घर पर दो आरोपी पहले से मौजूद थे। वहीं 16 साल का मुख्य आरोपी पीछे के दरवाजे से मौका ए वारदात पर पहुंचा था। आरोेपियों ने हत्या की वारदात में कोई खलल न हो इसके लिए गेट पर ताला भी जड़ दिया था। वहीं उठापटक की आवाज बाहर न जाए इसलिए उन्होंने म्यूजिक सिस्टम का वॉल्यूम तेज कर दिया था।
- यह भी पढ़ें
लाश को ठिकाने लगाने का भी था प्लान
एक क्राइम बेस्ड सीरियल्स और फिल्मों की तरह तीनों आरोपियों ने बड़े ही शातिर ढंग से बच्चे की लाश को ठिकाने लगाने के लिए पहले उसे एक बड़ी पॉलीथिन में रखा था, उसके बाद लाश को बोरे में रखा था। तीनों ने शव को घर के पीछे रख दिया था। प्लान था कि लाश को गांव से दूर फेंक देंगे, लेकिन लोगों की आवाजाही देखते हुए उन्होंने लाश घर के पीछे ही रखी रहने दी थी। वह तो पड़ोस में बर्तन मांजने वाली महिला ने बोरे से बाहर निकले पैर देखे और बच्चे को ढूंढ रही पुलिस को खबर दे दी। जिसके बाद इस क्रूर हत्याकांड का खुलासा हुआ था।
बता दें कि सिवनी में 3 नाबालिग किशोरों द्वारा एक 12 साल के बच्चे की नृशंस हत्या कर दी थी। तीनों आरोपियों ने पहले बच्चे का गला साइकिल की चेन से घोंटा था, फिर चाकू से उस पर वार किया गया और इसके बाद भी जब आरोपियों को लगा कि बच्चे की मौत नहीं हुई है तो पत्थर से उसका सिर भी कुचला गया था। यह पूरी वारदात इस बात का सबूत है कि हिंसात्मक वीडियो/ऑनलाइन गेम्स और क्राइम बेस्ड सीरियल्स का कितना बुरा असर पड़ रहा है।