ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर का नया शिगूफा, घर पर हितग्राहियों को योजनाओं की पर्ची और कार्ड बांटे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर का नया शिगूफा, घर पर हितग्राहियों को योजनाओं की पर्ची और कार्ड बांटे

देव श्रीमाली GWALIOR. जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है नेताओं खासकर सत्ता में काबिज नेताओं की मजबुरी बढ़ती जा रही है । वे वोटर को यह बताने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ रहे कि उन्हें जो भी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है उसे सिर्फ वे ही दिला रहे है, जिसके चलते वे इन्हें देने के आयोजन भी अपने अपने घरों पर कर रहे है । ऊर्जामंत्री ने प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ऐसा ही एक आयोजन अपने सरकारी बंगले पर किया।





हितग्राहियों को बांटे आयुष्मान,हितग्राही पर्चियां



प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने 38 नंबर शासकीय कार्यालय पर शासन की योजनाओं राशन की पात्रता पर्ची, हाथठेला, कामकाजी, पेंशन, आयुष्मान कार्ड के कुल 637 पात्र हितग्राहियों को कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि आपके सेवक ने प्रण किया है कि उपनगर ग्वालियर के सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित रहे। खास बात ये है कि यह सब प्रशासन की रोजमर्रा की गतिविधियों का हिस्सा है, जिसमे हर माह लोगों को राशन सामग्री मिलती है और अन्य योजनाओं के पात्र लोग लाभान्वित होते रहते है। अगर इनके आयोजन होते भी थे तो शासकीय स्तर पर होते थे, लेकिन उनमें संसद सदस्य,मेयर और पार्षद जैसे अन्य जन प्रतिनिधि भी बुलाए जाते थे, लेकिन इसके श्रेय में हिस्सेदारी न हो इसलिए अब यह आयोजन बंगले पर ही कर लिया गया।



ये खबर भी पढ़िए...






इतने हितग्राहियों को दिया लाभ



इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री  तोमर ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, सीवर व पेयजल  आदि क्षेत्र में हर तरफ विकास कार्य होते दिख जाएगें। उन्होंने ग्वालियर विधानसभा के सभी वार्डों में निवासरत पात्र हितग्राहियों को कामकाजी व हाथठेला के 152, राशन की पात्रता पर्ची 289, पेंशन 137 व आयुष्मान कार्ड 59 हितग्राहियों सहित कुल 637 कार्ड वितररित किए और कहा कि क्षेत्र में कोई भी पात्र योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए अभियान चलाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

 


MP News एमपी न्यूज Energy Minister Pradyuman Singh Tomar ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर Energy Minister house program Gwalior distributed slips beneficiaries Gwalior Tomar gave cards beneficiaries Gwalior ग्वालियर में उर्जामंत्री के घर कार्यक्रम ग्वालियर में हितग्राहियों को पर्ची बांटी ग्वालियर में तोमर ने हितग्राहियों को दिए कार्ड