जबलपुर के डुमना में टाइगर सफारी और ठाकुरताल में जू का प्रस्ताव रद्द, विधानसभा में सरकार ने दी जानकारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के डुमना में टाइगर सफारी और ठाकुरताल में जू का प्रस्ताव रद्द, विधानसभा में सरकार ने दी जानकारी

Jabalpur. जबलपुर के डुमना नेचर पार्क और ठाकुरताल में टाइगर सफारी और चिड़ियाघर बनाए जाने का प्रस्ताव पीसीसीएफ वाईल्ड लाइफ भोपाल को भेजा गया था। जबलपुर सांसद राकेश सिंह भी इन जगहों पर टाइगर सफारी और चिड़ियाघर बनाए जाने की सिफारिश कर चुके थे। लेकिन जब इस बाबत विधानसभा में विधायक लखन घनघोरिया ने सवाल उठाया तो सरकार की ओर से वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि पीसीसीएफ ने उक्त प्रस्ताव को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। 



एयरपोर्ट से नजदीकी आई आड़े



विधानसभा में वन मंत्री विजय शाह ने सवाल के जवाब में बताया कि जबलपुर के डुमना क्षेत्र में चिड़ियाघर सह रेस्क्यू सेंटर सह सफारी का प्रस्ताव पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ भोपाल को भेजा गया था, जिस पर प्राधिकरण द्वारा यह लेख किया गया कि प्रस्तावित चिड़ियाघर, डुमना एयरपोर्ट के नजदीक होने के चलते भविष्य में एयरपोर्ट द्वारा ध्वनि प्रदूषण और चिड़ियाघर के वृक्षों की ऊंचाई संबंधी समस्याओं के कारण उचित स्थल पर चिड़ियाघर बनाने की डीपीआर चाही गई थी। जिस पर राज्य शासन ने जबलपुर संभागायुक्त को पत्र लिखकर उपयुक्त स्थल चयनित करने के लिए कहा था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में बेटी की शादी टूटने से दुखी पीएनबी के चपरासी ने खाया जहर, प्रबंधक और मैनेजर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप



  • ठाकुरताल को भी मंजूरी नहीं



    सवाल के जवाब में बताया गया कि संभागायुक्त ने शासन के आदेश के तहत मदन महल पहाड़ी के ठाकुरताल का चयन करके प्रारंभिक प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किया था। लेकिन प्रस्ताव का परीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त स्थल की भू-आकृति ऊबड़-खाबड़ और ग्रेनाइट के विशाल चट्टानों से भरी हुई है और मिश्रित प्रजाति के वन विद्यमान हैं। उक्त स्थल में कहीं भी मैदानी या समतल क्षेत्र नहीं है साथ ही ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इसलिए ठाकुरताल में भी चिड़ियाघर बनाना उपयुक्त नहीं है। 



    वन मंत्री ने विधानसभा में बताया कि ठाकुरताल की पहाड़ियों को नैसर्गिक सौंदर्य प्रदान करने नगर वन योजना में साल 2016-17 में 1 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च किए गए। वर्तमान में वहां वाच टावर और गेट का निर्माण कार्य कराना बाकी है। नवचीन नगर वन योजना 2021-22 में 26 लाख रुपए से चेन लिंग फेंसिंग क्रय और क्षेत्र तैयारी हेतु व्यय किया गया है। 



    सरकार द्वारा विधानसभा में दी गई इस जानकारी के बाद यह ज्ञात होता है कि डुमना नेचर पार्क में प्रस्तावित टाइगर सफारी को साल 2017 में ही रद्दी में डाल दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधि खासकर सांसद राकेश सिंह जनता के बीच डुमना में टाइगर सफारी बनाए जाने का दावा करते रहे। 


    लखन के सवाल पर दिया जवाब नहीं बनेगी डुमना टाइगर सफारी जबलपुर न्यूज़ the answer given on Lakhan's question Jabalpur News the government's answer in the assembly Dumna Tiger Safari will not be made विधानसभा में सरकार का जवाब