आकृति बिल्डर के खिलाफ आक्रोश: एक्वा सिटी में दस साल से पजेशन नहीं, सड़क पर उतरे लोग

author-image
एडिट
New Update
आकृति बिल्डर के खिलाफ आक्रोश: एक्वा सिटी में दस साल से पजेशन नहीं, सड़क पर उतरे लोग

भोपाल के बड़े बिल्डर आकृति (akriti builder) की वादाखिलाफी और धोखाधड़ी से पीड़ित लोग अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। लेकिन प्रशासन से लेकर सरकार तक उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे आहत खरीददारों ने होशंगाबाद रोड पर पैदल मार्च कर मिसरोद थाने के सामने प्रदर्शन (protest) किया।

आकृति बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप

हाथों में बैनर थामकर मिसरोद थाने (misrod thana) के सामने प्रदर्शन के लिए जुटे महिला-पुरुषों की शिकायत है कि उन्होंने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से सालों पहले आकृति बिल्डर के एक्वासिटी प्रोजेक्ट (aqua city project) में मकान और फ्लैट बुक किए थे। लेकिन खरीददारों से बड़ी राशि लेने के बाद भी प्रोजेक्ट अधूरा है। बार-बार डेडलाइन बढ़ाए जाने के बाद भी मकानों और फ्लैट का पजेशन नहीं मिल रहा है। 

धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के लिए प्रदर्शन

आकृति बिल्डर के बहुप्रचारित एक्वा सिटी प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी बुक (property booking) कराने के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे खरीददार मिसरोद थाने में बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करना चाहते थे। लेकिन मिसरोद पुलिस ने आवेदन लेकर उन्हें चलता कर दिया। भुक्तभोगी खरीददारों का कहना कि प्रॉपर्टी लेने के इच्छुक लोग आकृति बिल्डर के लुभावने दावे-वादों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। इस बिल्डर से तभी कोई प्रॉपर्टी खरीदें जब वो तुरंत पजेशन देने और रजिस्ट्री कराने को राजी हो। अन्यथा लोगों को हमारी तरह दस-दस साल तक भटकना पड़ेगा।

आकृति बिल्डर flat booking fruad builder fruad misroad thana protest bhopal flat booking Aqua City project विरोध प्रदर्शन The Sootr Aakriti Builder होशंगाबाद रोड़ पर विरोध bhopal protest बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन