अलीराजपुर. जोबट (Jobat) से कांग्रेस की (Congress) पूर्व विधायक सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत को पार्टी में शामिल करके बीजेपी (BJP) ने बड़ा दांव खेला है, लेकिन अब पार्टी के इस फैसले के विरोध (Protest) में खुद बीजेपी कार्यकर्ता मैदान में उतर आए है। 4 अक्टूबर को जोबट से पूर्व विधायक माधवसिंह डामर के निवास पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Om Prakash Sakhlecha) और बीजेपी जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराल के सामने कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही है।
जोबट में भीतरघात का डर
जोबट विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए है। हालांकि माना जा रहा है कि बीजेपी सुलोचना रावत या उनके बेटे को मैदान मे उतार सकती है। इस सीट पर भाजपा के लिए पार्टी की आंतरिक कलह बड़ी चुनौती साबित हो रही है। रावत के पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही जोबट विधानसभा में चंद्रशेखर आजाद नगर के मंडल अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों ने नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बाहर से कार्यकर्ताओं को बुलाओगे- कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद सकलेचा और अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाभर कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे, लेकिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने हंगामा किया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे सामने रखकर कहा कि क्या अब आप बाहर से कार्यकर्ताओं को बुलाओगे।