दमोह में ब्राम्हण समाज का विरोध प्रदर्शन, हिनोताघाट दोहरे हत्याकांड का मामला, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में ब्राम्हण समाज का विरोध प्रदर्शन, हिनोताघाट दोहरे हत्याकांड का मामला, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

Damoh. प्रदेश में गंभीर अपराधों के खिलाफ सरकार सख्त रवैया अपनाने का दम भरती है। ऐसे अपराध में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की कार्रवाईयां हुई हैं। लेकिन दमोह के हिनोताघाट में हुए दोहरे हत्याकांड में ऐसी कोई कार्रवाई न होने से ब्राम्हण समाज क्षुब्ध है। जिसके खिलाफ मंगलवार को ब्राम्हण समाज ने विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है। समाज ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 



1 हफ्ते का दिया अल्टीमेटम




ब्राम्हण समाज ने प्रशासन को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि यदि इतनी समय सीमा में आरोपियों के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया जाता और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती तो ब्राह्मण समाज फिर से आंदोलन करेगा। बता दें कि 28 फरवरी की सुबह खेत की जमीन से ट्रैक्टर निकालने को लेकर उपजे विवाद के बाद गांव में रहने वाले उम्मेद सिंह, माखन, अर्जुन, जाहर, प्रहलाद, मलखान सिंह ने शुक्ला परिवार पर गोलियां चलाई थी।जिसमें 2 बुजुर्ग सगे भाइयों की मौत हो गई थी ।



इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज ने पहले भी मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए मंगलवार को ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।



बता दें कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी पिछड़े वर्ग से हैं जिसे लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों का आरोप है कि दमोह में प्रमुख जनप्रतिनिधि आरोपियों की समाज से हैं इसलिए उन्हें प्रशासन संरक्षण दे रहा है। जनप्रतिनिधियों के दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन अब ब्राह्मण समाज चुप नहीं बैठेगा।



कलेक्टर, एसपी बोले नियमानुसार हो रही कार्रवाई



कलेक्ट्रेट में ज्ञापन लेने पहुंचे कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जो नियम संगत कार्रवाई है वह की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं और जो भी ब्राह्मण समाज की मांग है उन्हें भी नियम अनुसार पूरा किया जाएगा।


demand for bulldozer operation Hinotaghat double murder case Protest of Brahmin community दमोह न्यूज़ Damoh News बुलडोजर चलाने की मांग हिनोताघाट दोहरे हत्याकांड का मामला ब्राम्हण समाज का विरोध प्रदर्शन