उज्जैन. 12 ज्योर्तिलिंग में शामिल महाकालेश्वर मंदिर नए नियम-कायदों को लेकर चर्चा में है। अब मंदिर के एक नया नियम जुड़ गया है। यहां प्रोटोकॉल के तहत दर्शन करने वालों (VIP) को 100 रुपए दान रसीद कटवानी अनिवार्य होगी। महाकाल मंदिर के चहुंमुखी विकास में श्रद्धालुओं की भी भागीदारी हो, इसके लिए यह दान विकास कार्यो में खर्च किया जाएगा।
क्या बोले अफसर?
उज्जैन एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि इस सुविधा (प्रोटोकॉल के तहत दर्शन) का लाभ लेने वाले श्रद्धालु को कम से कम 100 रुपए की रसीद कटवानी होगी। श्रद्धालु अपनी आस्था से ज्यादा दान भी कर सकता है। आने वाले समय में प्रोटोकाल व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा। यह दान रसीद केवल वीआईपी सुविधा लेने वाले श्रद्धालुओं पर लागू होगी। सामान्य श्रद्धालु पूर्व व्यवस्था से निशुल्क दर्शन करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय के दर्शन करने पर हुआ विवाद
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके बेटे विधायक आकाश और रमेश मेंदोला 13 अगस्त को भगवान महाकाल दर्शन पहुंचे। इनकी वजह से भस्म आरती आधा घंटे लेट हो गई। नेताओं के मंदिर में आते ही प्रशासन ने सभी गेट बंद कर दिए। सुबह 4 बजे भस्म आरती करने जब मुख्य पुजारी अजय गुरु और अन्य पुजारी गेट नंबर चार पर पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान मंदिर के CCTV कैमरे भी फ्रीज कर दिए गए थे। मंदिर के अंदर कैलाश से पूछा गया कि गेट पर ताला लगा दिया गया है, इस पर वे कुछ नहीं बोले और आगे चले गए।