संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा इसी साल 1669 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भर्ती परीक्षा होने जा रही है। द सूत्र ने कुछ दिन पहले बताया था कि सिलेबस तैयार हो गया है और जल्द जारी होगा। आयोग ने यह सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। इससे उम्मीदवारों को खासकर मप्र के मूल निवासी उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। बीती परीक्षा की जगह इस बार पैटर्न इस तरह से बनाया गया है कि प्रदेश के निवासियों को अधिक फायदा मिल सके। इससे उम्मीदवारों को यूपी, बिहार के उम्मीदवारों से मिलने वाली कड़ी टक्कर की आशंका काफी कम हो गई है।
इस तरह से किया बदलाव
पैटर्न में इस बार मप्र से संबंधित एक प्रश्नपत्र अलग से होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे और यह 200 अंकों का होगा। वहीं संबंधित विषय का एक अलग प्रश्नपत्र होगा, जो 150 प्रश्न का और कुल 600 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा कुल 800 अंकों की होगी और इसके बाद 100 नंबर का इंटरव्यू होगा। मप्र से अलग एक प्रश्नपत्र रखा होने से बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए मुश्किल तो होगी। साथ ही जो विषय का भी सिलेबस बनाया गया है, इसमें मप्र पर अधिक जोर दिया गया है। वहीं इंटरव्यू भी रखा गया है। इसके पहले केवल संबंधित विषय का ही प्रश्नपत्र होता था, जिससे अधिकांश पद बाहरी राज्यों के उम्मीदवार ले जाते थे।
ये खबर भी पढ़िए...
पीएससी से परेशान उम्मीदवार जा रहे इस ओर
आयोग ने 30 दिसंबर 2022 को चार हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किए थे। इसमें 1669 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के भी थे, जो 30 से अधिक विषयों के लिए थे। वहीं जो उम्मीदवार सालों से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी बनने की राह देख रहे थे। वह वहां पर भर्ती अटकी होने के चलते अब इस पद की ओर भी जा रहे हैं। हालांकि इसके लिए राज्य पात्रता परीक्षा पास करने, नेट क्वालीफाइ होना जरूरी है। राज्य पात्रता परीक्षा भी जल्द होने जा रही है, इससे उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की दावेदारी में मदद मिलेगी।
No comment yet
सागर में बिजली अफसरों ने बिल न चुकाने पर महिला का घरेलू सामान किया था जब्त, नाराज ऊर्जा मंत्री ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित
जबलपुर में पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले-आजकल लड़का-लड़का और लड़की-लड़की कर रहे शादी; कहा- सरकार ने मान्यता देकर हद कर दी!
ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्रकार के उम्र संबंधी सवाल पर भड़के, कहा क्या मैं बैशाखी पर चल रहा हूं
पीएम मोदी ने ''मन की बात'' में किया अगंदान का जिक्र, कहा- मूल निवासी की बाध्यता को किया खत्म, आयुसीमा के बंधन भी खत्म किए
बीजेपी दफ्तर के भूमिपूजन में इंदौर के बड़े नेता नदारद; ताई, मोघे और वर्मा को कर्मचारी ने फोन कर दिया आमंत्रण तो नागवार गुजरा