PSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है- madhya pradesh news
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षा प...

MPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षा पैटर्न बदला, प्रदेश के छात्रों को फायदा, यूपी-बिहार के उम्मीदवार से पद भरने की आशंका कम

Pratibha Rana
17,मार्च 2023, (अपडेटेड 17,मार्च 2023 02:18 PM IST)

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा इसी साल 1669 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भर्ती परीक्षा होने जा रही है। द सूत्र ने कुछ दिन पहले बताया था कि सिलेबस तैयार हो गया है और जल्द जारी होगा। आयोग ने यह सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। इससे उम्मीदवारों को खासकर मप्र के मूल निवासी उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। बीती परीक्षा की जगह इस बार पैटर्न इस तरह से बनाया गया है कि प्रदेश के निवासियों को अधिक फायदा मिल सके। इससे उम्मीदवारों को यूपी, बिहार के उम्मीदवारों से मिलने वाली कड़ी टक्कर की आशंका काफी कम हो गई है।  

इस तरह से किया बदलाव


पैटर्न में इस बार मप्र से संबंधित एक प्रश्नपत्र अलग से होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे और यह 200 अंकों का होगा। वहीं संबंधित विषय का एक अलग प्रश्नपत्र होगा, जो 150 प्रश्न का और कुल 600 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा कुल 800 अंकों की होगी और इसके बाद 100 नंबर का इंटरव्यू होगा। मप्र से अलग एक प्रश्नपत्र रखा होने से बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए मुश्किल तो होगी। साथ ही जो विषय का भी सिलेबस बनाया गया है, इसमें मप्र पर अधिक जोर दिया गया है। वहीं इंटरव्यू भी रखा गया है। इसके पहले केवल संबंधित विषय का ही प्रश्नपत्र होता था, जिससे अधिकांश पद बाहरी राज्यों के उम्मीदवार ले जाते थे।  

ये खबर भी पढ़िए...

पीएससी से परेशान उम्मीदवार जा रहे इस ओर

आयोग ने 30 दिसंबर 2022 को चार हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किए थे। इसमें 1669 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के भी थे, जो 30 से अधिक विषयों के लिए थे। वहीं जो उम्मीदवार सालों से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी बनने की राह देख रहे थे। वह वहां पर भर्ती अटकी होने के चलते अब इस पद की ओर भी जा रहे हैं। हालांकि इसके लिए राज्य पात्रता परीक्षा पास करने, नेट क्वालीफाइ होना जरूरी है। राज्य पात्रता परीक्षा भी जल्द होने जा रही है, इससे उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की दावेदारी में मदद मिलेगी।

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr