GWALIOR: 30 जून तक 103 किमी लंबी रोड का मेंटेनेंस होगा पूरा, 154 करोड़ खर्च कर रहा विभाग

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
GWALIOR: 30 जून तक 103 किमी लंबी रोड का मेंटेनेंस होगा पूरा, 154 करोड़ खर्च कर रहा विभाग

Gwalior. ग्वालियर जिले की 13 प्रमुख सड़कों का निर्माण और मेंटेनेंस का काम लोक निर्माण विभाग करवा रहा है। इन सड़कों की कुल लंबाई 103 किलोमीटर है। लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों की मरम्मत के लिए 30 जून तक की समय सीमा निर्धारित की है, ताकि बरसात से पहले इन सड़कों की मरम्मत पूरी कर ली जाए। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से 154 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इससे लोगों को आवागमन के लिए बेहतर सड़क मार्ग मिल सकेगा।





कहां-कहां हो रहा रोड बनाने का काम



लोक निर्माण विभाग की तरफ से वर्तमान में सागरताल से आनंद नगर तक 2.40 किलोमीटर, मोतीझील एबी रोड से कमलाराजा युवराज मार्ग तक दो किलो मीटर, सागरताल से जलालपुर तक एक किलो मीटर, जेल तिराहा से बहोड़ापुर चौराहा तक दो किलो मीटर, सागरताल से जलालपुर तक फोरलेन 2.50 किलो मीटर, ललियापुरा मेन रोड से बाले का पुरा मार्ग तक दो किलो मीटर, एबी रोड से बरागांव मार्ग तक 2.30 किलो मीटर, मानसिक आरोग्यशाला चौराहे से कोटेश्वर मार्ग तक 3.50 किलो मीटर, कमलाराजा युवराज मार्ग पर 2.24 किलो मीटर, गोल पहाड़िया से गुप्तेश्वर होते हुए मोतीझील तक 9.20 किलो मीटर, बेहट से मालनपुर मार्ग तक 39.60 किलो मीटर, अटल गेट से बहोड़ापुर मार्ग तक 6.40 किलो मीटर और रायरू से नयागांव मार्ग तक 28.35 किलो मीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 





154 करोड़ रुपए हो रहे खर्च

सड़कों की कुल लंबाई 103.49 किलोमीटर है। इन सड़कों के निर्माण के लिए 154 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है और अफसरों का पूरा प्रयास है कि आगामी 30 जून तक इनका निर्माण पूरा कर लिया जाए, क्योंकि मानसून आने पर आगामी तीन माह तक सड़कों का निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बरसात में ये गड्ढों वाली सड़कें राहत के बजाए दर्द देंगी।


gwalior breaking news मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी ग्वालियर न्यूज gwalior road maintenance work news gwalior municipal corporation news gwalior pwd news gwalior highlights ग्वालियर हाइलाइट्स ग्वालियर में सड़क मेंटेनेंस वर्क न्यूज ग्वालियर नगर निगम न्यूज ग्वालियर पीडब्ल्यूडी न्यूज