नियुक्ति: महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बने हाईकोर्ट के जज, अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

author-image
एडिट
New Update
नियुक्ति: महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बने हाईकोर्ट के जज, अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

जबलपुर. मध्यप्रदेश सरकार के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव (Purushaindra Kaurav) हाईकोर्ट (MP Highcourt) के जज नियुक्त किए गए हैं। जस्टिस कौरव के नाम की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम ने 01 सितंबर को की थी। उनके नाम की अनुशंसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने व्यापमं (Vyapam) के चर्चित मामले में मध्यप्रदेश सरकार की पैरवी की थी। 15 महीने पहले मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद जब दोबारा शिवराज सिंह (CM Shivraj) मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद उनकी प्रदेश के महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति हुई थी।

सबसे कम उम्र के न्यायाधीश

जज कौरव शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। खास बात है कि वह सबसे कम उम्र में हाईकोर्ट के न्यायाधीश हैं। उनका जन्म नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा तहसील के ग्राम डोंगर गांव में हुआ था। उन्होंने 2001 में एनईएस लॉ कॉलेज जबलपुर से कानून की पढ़ाई की थी। छात्र जीवन में कौरव का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़ाव रहा। उन्हें साल 2010 में एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था। 

jabalpur highcourt कॉलेजियम की अनुशंसा महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव राष्ट्रपति कोविंद हाईकोर्ट को नए जज mp highcourt judge Purushaindra Kaurav Supreme Court MP HIGHCOURT Solicitor General