BHOPAL. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है। आज सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ से 2 सवाल पूछे। इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने सवालों का जवाब भी दिया। इसके साथ ही सीएम शिवराज से भी सवाल किए। ये सवाल-जवाब की सियासत इसलिए हो रही है क्योंकि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी सत्ता पर काबिज है और कांग्रेस उसे लगातार घेरने की कोशिश कर रही है।
सीएम शिवराज का पहला सवाल
सीएम शिवराज ने कहा मैं कमलनाथ जी से पहला सवाल यही पूछ रहा हूं "मैं तो आज किसानों के खाते में पैसे डालूंगा, लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जब प्रधानमंत्री जी पैसा दे रहे थे तब कमलनाथ जी आपने सारे किसानों के नाम, वो मांगते रहे जो पात्र किसान हैं उनकी सूची भेज दो आप लटकाते रहे।" आपका क्या बिगड़ रहा था, अगर किसानों के खाते में प्रधानमंत्री जी का 6 हजार रुपए आता सूची अपूर्ण दी, दी ही नहीं! हमने आते ही हमने उस सूची हो पूर्ण किया और 80 लाख किसान इस योजना में जुड़ गए। कमलनाथ जी ये बताओ की नाम जोड़े क्यों नहीं...? ये तो ऐसा काम था कि हींग लगे न फिटकरी लेकिन आपको तकलीफ क्या थी। दिक्कत ये है कि वे जवाब नहीं देते इधर-उधर घुमाते रहते हैं।
सीएम शिवराज का दूसरा सवाल
सीएम शिवराज ने कहा कि आज एक सवाल और मैं पूछ रहा हूं "आपने कहा था किसानों को उनकी उपज का भुगतान 3 दिन के अंदर जिस तरह किसान चाहेगा कर दिया जाएगा।" कमलनाथ जी भुगतान करना तो दूर, मुझे वो दिन याद है जब किसान मुझे मंडियों में ले जाते थी कि ये हमारी धान इतने दिनों से रखी हुई है, उठा ही नहीं रहे हैं, कई बार पानी गिर गया तो बोरियों में उग जाती थी। 3 दिन के अंदर भुगतान का तो छोड़ो आपने तो खरीदी तक पूरी नहीं की!
कांग्रेस और कमलनाथ पर सीएम का निशाना
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि कमलनाथ जी झूठ बोलते हैं। कांग्रेस झूठे वादे करती है ताकि सनद रहे ये जो कहते हैं वो नहीं करते।
ये खबर भी पढ़िए..
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया जवाब
शिवराज जी आज दो सवाल पूछने से पहले यह तो बता देते कि कल सवाल कम पड़ गए थे, यह हिम्मत जवाब दे गई थी।
मेरा सीधा सवाल है की पीएम सम्मान निधि में लाखों किसानों के पास पैसा वापस करने का नोटिस क्यों आ रहा है? क्या आपने जानबूझकर किसानों को कर्ज के जाल में फसा देने के लिए यह चाल चली है?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 3, 2023
सीएम शिवराज के 2 सवालों पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज जी आज दो सवाल पूछने से पहले यह तो बता देते कि कल सवाल कम पड़ गए थे या हिम्मत जवाब दे गई थी। मेरा सीधा सवाल है की पीएम सम्मान निधि में लाखों किसानों के पास पैसा वापस करने का नोटिस क्यों आ रहा है? क्या आपने जानबूझकर किसानों को कर्ज के जाल में फंसा देने के लिए यह चाल चली है?
क्या इस रकम की रिकवरी किसानों से ना करा कर आप अपनी जेब से करेंगे?
दूसरा सवाल, मैंने किसानों को गेहूं पर ₹160 बोनस दिया था। आपकी सौदेबाजी की सरकार बनते ही आप ने किसानों का बोनस बंद कर दिया। किसानों से आपको इतनी दुश्मनी क्यों है? इसका जवाब मध्य प्रदेश के किसान आप से चाहते हैं?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 3, 2023
क्या इस रकम की रिकवरी किसानों से ना करा कर आप अपनी जेब से करेंगे? दूसरा सवाल, मैंने किसानों को गेहूं पर 160 रुपए बोनस दिया था। आपकी सौदेबाजी की सरकार बनते ही आपने किसानों का बोनस बंद कर दिया। किसानों से आपको इतनी दुश्मनी क्यों है? इसका जवाब मध्य प्रदेश के किसान आप से चाहते हैं?
सीएम ने की थी रोज सवाल पूछने की घोषणा
सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। शिवराज जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर आपने मुझसे हर रोज सवाल पूछने की घोषणा की थी। मैंने उसी दिन आपको समझाया था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनकल्याण के काम करना है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 2, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ से रोज सवाल पूछने की घोषणा की थी। इसके बाद कमलनाथ ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। शिवराज जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर आपने मुझसे हर रोज सवाल पूछने की घोषणा की थी। मैंने उसी दिन आपको समझाया था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनकल्याण के काम करना है।
कल शाम तक सवाल नहीं पूछे तो कमलनाथ ने कसा था तंज
आज सूर्यास्त तक जब आपका कोई सवाल नहीं आया तो मैं समझ गया आखिरकार आज आपकी बुद्धि के कपाट खुल गए। अब एक काम और करिए। अपनी पार्टी का घोषणा पत्र ध्यान से पढ़िए और उसे अपनी घोषणा मशीन का निवाला बनने से बचाइए।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 2, 2023
सीएम शिवराज ने घोषणा के बाद से शाम तक कमलनाथ से सवाल नहीं पूछे तो उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि आज सूर्यास्त तक जब आपका कोई सवाल नहीं आया तो मैं समझ गया आखिरकार आज आपकी बुद्धि के कपाट खुल गए। अब एक काम और करिए। अपनी पार्टी का घोषणा पत्र ध्यान से पढ़िए और उसे अपनी घोषणा मशीन का निवाला बनने से बचाइए।
प्रदेश के नौजवान, किसान, श्रमिक, बेरोजगार, माताएं और बहनें जो सवाल कर रही हैं, उन्हें गौर से सुनिए और विदाई से पहले उनसे किए वादे निभाइये।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 2, 2023
प्रदेश के नौजवान, किसान, श्रमिक, बेरोजगार, माताएं और बहनें जो सवाल कर रही हैं, उन्हें गौर से सुनिए और विदाई से पहले उनसे किए वादे निभाइये।
वीडियो देखें-