ग्वालियर में सिंधिया परिवार के प्रबंधन वाले MITS कॉलेज में भरी क्लास में स्टूडेंट की कनपटी पर अड़ाया कट्टा, फिर क्या हुआ ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में सिंधिया परिवार के प्रबंधन वाले MITS कॉलेज में भरी क्लास में स्टूडेंट की कनपटी पर अड़ाया कट्टा, फिर क्या हुआ ?

देव श्रीमाली, GWALIOR. देश की प्रतिष्ठित और सिंधिया परिवार के प्रबंधन वाले माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) कॉलेज में एक जूनियर छात्र ने सीनियर छात्रों पर रैंकिंग लेने और कनपटी पर पिस्टल लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग की शिकायत के बाद 5 आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है। ये सभी छात्र BE फाइनल ईयर के है। पांचों छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है।



छात्र की कनपटी पर अड़ाया कट्टा



माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में पढ़ने वाला द्वितीय वर्ष सिविल ब्रांच के छात्र अखिल शर्मा के द्वारा प्रोफेसर डॉक्टर आर.एस. जादौन से शिकायत की गई थी कि उसके साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग ली और कनपटी पर कट्टा अड़ाकर उसे डराने की कोशिश की गई। मारपीट में छात्र को चोट भी आई हैं। ये मारपीट तब की गई जब क्लास चल रही थी। भयभीत बच्चे ने ये बात घर पर जाकर बताई तो उसकी मां उसे लेकर कॉलेज पहुंची और इस रैगिंग की जानकारी दी।



पांचों सीनियर छात्र सस्पेंड



जूनियर छात्र की शिकायत के बाद संस्थान ने मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपा और उसके बाद प्राथमिक जांच में सभी नामजद आरोपी 5 छात्रों जिसमें रितेश तोमर, हरिओम भारद्वाज, अभिषेक डंगरोलिया, उत्कृष्ट मिश्रा और मयंक भदौरिया को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए ये सभी छात्र फाइनल ईयर के हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कॉलेज में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।


Gwalior News ragging in mits college gwalior mits college ragging Scindia family management gun pointed on student student beaten up in mits college ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज में रैगिंग एमआईटीएस कॉलेज रैगिंग सिंधिया परिवार का प्रबंधन सीनियरों ने छात्र की कनपटी पर कट्टा अड़ाया