BHOPAL. विधानसभा चुनाव की बेला जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी की अंदरूनी कलह सुनाई देने लगी है। पिछले कुछ दिनों से वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत और सत्यनारायण सत्तन ने अपने बयानों से बीजेपी में हलचल मचा दी है। इसी बीच पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी में हड़कंप है। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा के वीडियो ने बीजेपी की कर्मियों को उजागर कर दिया है। उन्होंने बीजेपी की तुलना द्रौपदी से कर दी है। शर्मा ने कहा कि बीजेपी की दुर्दशा द्रौपदी की तरह हो रही है, जिसमें 5-5 संगठन प्रभारी हैं, जो ठीक ढंग से पार्टी संगठन को चला रहे हों, ऐसा नहीं दिखता है। इसके बाद से बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं।
एमपी में साल के आखिर में चुनाव हैं, लेकिन बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। पार्टी के कई नेता सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और दिग्गज शामिल हो गए। रघुनंदन शर्मा ने मध्य प्रदेश को द्रौपदी वाली स्थिति में बता डाला....@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @OfficeOfKNath #MPBJP… pic.twitter.com/CLSM5Dp3RD
— TheSootr (@TheSootr) May 6, 2023
बीजेपी के नेता ही साध रहे पार्टी पर निशाना
इससे पहले कई बड़े बीजेपी नेता पार्टी के अंदर ही निशाना साध चुके हैं। इनमें इंदौर के नेता भंवर सिंह शेखावत, सत्यनारायण सत्तन तो मुखर हो ही चुके हैं, साथ ही पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि हमारा मुकाबला कांग्रेस से तो है ही नहीं। यदि पार्टी संगठन ने समय रहते गलतियां नहीं सुधारी तो बीजेपी ही बीजेपी को हरा देगी। जानते हैं बीते दिनों नेताओं ने कैसे बयान दिए-
ये भी पढ़ें...
सिंधिया के आने से बीजेपी की जमीन खोखली हो गई- शेखावत
पूर्व विधायक एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रहे बीजेपी नेता भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने से पार्टी की जमीन खोखली हो गई है। पार्टी के सारे सिद्धांत पीछे छूट गए हैं। बीजेपी सरकार में मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के इतने आरोप कभी नहीं लगे। जितने वर्तमान में लग रहे हैं। शेखावत ने सिंधिया समर्थक मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव पर जुआ-सट्टा खिलाने, जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। हालांकि, दत्तीगांव ने शेखावत को कानूनी नोटिस देने की बात कही है। कुछ दिनों पहले भी शेखावत ने पार्टी को हाईजैक करने का आरोप लगाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी को केंद्रीय स्तर पर मोदी और शाह ने तथा एमपी में शिवराज और वीडी शर्मा ने हाईजैक कर लिया है। अन्य नेताओं की कोई पूछ परख नहीं है। जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।
सिंधिया अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में आए- सत्तन
बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने भी इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद हवा में उड़ रहे हैं। उन्होंने बीजेपी में आकर कोई उपकार नहीं किया है। वे अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी में आए हैं।
... तो बीजेपी ही बीजेपी को हरा देगी
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी रघुनंदन शर्मा की तरह पार्टी संगठन को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने संतुलित बयान कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी को हरान का दम कांग्रेस में नहीं है। यदि हमने पार्टी संगठन की गलतियां ठीक नहीं कीं तो बीजेपी ही बीजेपी को हरा देगी।