बेरोजगार हुए राहुल! हलफनामे में प्रोफेशन सांसद बताया था, बॉन्ड्स-फंड्स पर ब्याज, किराए से कमाई; मां-बेटे दोनों के पास घर नहीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बेरोजगार हुए राहुल! हलफनामे में प्रोफेशन सांसद बताया था, बॉन्ड्स-फंड्स पर ब्याज, किराए से कमाई; मां-बेटे दोनों के पास घर नहीं

संजय गुप्ता, INDORE. बेरोजगारी का मुद्दा उठाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब खुद बेरोजगार हो गए हैं। उनके पास सांसद के सिवा कोई काम ही नहीं था, यह हम नहीं उनका 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भरा गया शपथपत्र ही कह रहा है। इस शपथपत्र के ऑक्यूपेशन (नौकरी, प्रोफेशन) में उन्होंने सांसद लिखा था, अब जब सांसदी नहीं रही तो वह बेरोजगार हो चुके हैं। अब बात कमाई की आती है तो फिर राहुल गांधी का गुजर- बसर कैसे चलता है। इसका जवाब भी शपथपत्र में ही है- सांसद के तौर पर वेतन से तो उनकी कमाई होती ही थी, इसके साथ ही उन्हें विविध बॉन्ड्स-म्यूचुअल फंड्स के ब्याज व डिविडेंड, जमा राशि पर ब्याज, रायल्ट और किराए से आय होती है। उनकी आय 2017-18 के दौरान एक करोड़ 11 लाख रुपए प्रति साल थी। 



खुद का घर तो गांधी परिवार के पास है ही नहीं



राहुल गांधी के पास कोई घर नहीं है, ना ही उनके पास किसी तरह का वाहन है चाहे दोपहिया की बात करें या फिर चार पहिया वाहन की। यही हाल सोनिया गांधी का भी है, उनके शपथपत्र के अनुसार उनके पास भी कोई घर नहीं है (हालांकि इटली में पैतृक संपत्ति में हिस्सा है) ना ही किसी तरह का वाहन उनके पास है। उन्हें केंद्र से दस जनपथ का सरकारी बंगला मिला हुआ है। वहीं राहुल गांधी के पास 12 तुगलक लेन का बंगला अलॉट था, जिसे अब खाली करने का नोटिस जारी हो चुका है। यानि राहुल गांधी अब अपनी मां के साथ ही शसाकीय बंगले में रह सकते हैं या फिर किराए पर कोई घर ले सकते हैं। 



publive-image



72 लाख का लोन भी है राहुल पर, पांच लाख मां से लिए थे



राहुल गांधी के शपथपत्र के अनुसार उनकी चल संपत्ति 5.80 करोड़ रुपए है। इसमें अधिकांश राशि म्युच्युल फंड, पीपीएफ, एफडी आदि में हैं, कैश 2019 के दौरान उनके पास केवल 40 हजार रुपए थे। ज्वेलरी के नाम पर केवल 333 ग्राम सोना ही उनके पास था। वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास खुद की कमाई से गुरुग्राम में एक कमर्शियल बिल्डिंग में दो ऑफिस है, जिनका एरिया 5838 वर्गफीट है। यह 2014 में उन्होंने खरीदी थी और इसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है। उनके पास पैतृक संपत्ति में महरौली नई दिल्ली में खेती की जमीन में 2.34 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है। इस तरह अचल संपत्ति करीब दस करोड़ की है। कुल चल-अचल संपत्ति मिलाकर उनके पास करीब 16 करोड़ की संपत्ति है। इसके साथ ही राहुल गांधी पर 72 लाख का लोन है, जिसमें पांच लाख तो मां सोनिया गांधी ने ही दिए हैं। 



ये खबर भी पढ़िए...






मां सोनिया गांधी के पास कम है संपत्ति



मां सोनिया गांधी के पास राहुल से कम संपत्ति है, उनका अधिकांश निवेश पीपीएफ, बांड्स आदि में हैं। चल संपत्ति 4.29 करोड रुपए तो वहीं अचल संपत्ति उनके पास 7.52 करोड़ की है। यानि वह करीब 12 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। लेकिन खुद का घर, वाहन उनके पास भी नहीं है।


MP News एमपी न्यूज Rahul Gandhi राहुल गांधी Rahul Gandhi unemployed Rahul Gandhi affidavit बेरोजगार हुए राहुल गांधी राहुल गांधी शपथपत्र