इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी वाली चिट्ठी, मिठाई दुकान के बाहर रखी मिली, भेजने वाले में रतलाम विधायक का नाम

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी वाली चिट्ठी, मिठाई दुकान के बाहर रखी मिली, भेजने वाले में रतलाम विधायक का नाम

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के इंदौर आने वाली है। लेकिन राहुल की यात्रा को लेकर संकट आ गया है। उन्हें इंदौर यात्रा करने और खालसा कॉलेज में जाने को लेकर बम से उडाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा  पत्र सामने आया है। यह पत्र जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एक मिठाई वाले की दुकान के बाहर रखा हुआ मिला, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी मिश्र ने पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए द सूत्र से कहा है कि- हां पत्र मिला है, प्रारंभिक तौर पर तो यह किसी की शरारत लगती है लेकिन पुलिस इस मामले में संवेदनशील है और जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है जिससे पता चल सके कि किसने यह पत्र वहां रखा है।



publive-image



खालसा कॉलेज विवाद के बाद बढ़ गया तनाव



आठ नवंबर को खालसा कॉलेज में प्रकाश पर्व के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के वहां जाने के बाद उपजे विवाद को लेकर मामला काफी संवेदनशील माना जा रहा है। इस दौरान कीर्तनकार और समाज के कुछ लोगों ने कमलनाथ के वहां आने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी, क्योंकि इनका आरोप है कि साल 1984 के दंगे में पूर्व सीएम कमलनाथ भी आरोपी हैं। इस मामले को लेकर गुरूसिंघ सभा इंदौर के सचिव राजा गांधी के भी मीडिया में दिए बयान के बाद समाज में भावनाएं आहत हुईं थी। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी। 



publive-image



गांधी परिवार में हो चुकी अनचाही घटनाएं



गांधी परिवार को लेकर शासन, प्रशासन पहले से ही संवेदनशील होता है, क्योंकि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या ने पहले ही इस परिवार और पूरे देश को हिला दिया था। ऐसे में यह पत्र काफी अहम है।



यह लिखा है धमकी वाले पत्र में



1984 में पूरे देश में भंयकर दंगे हुए, सिखों का कत्लेआम किया गया। किसी ने पार्टी के इस जुल्म के खिलाफ एक आवाज नहीं उठाई। नवंबर के आखरी महीने में इंदौर जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे, बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा, बहुत जल्द ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भेजा जाएगा। नवंबर 2022 के आखरी सप्ताह में बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। राजबाडा को खास निशाना बनाया जाएगा।



publive-image



पत्र में लिखा सेवादार का नंबर

पत्र में लिखे मोबाइल नंबर पर बात करने पर द सूत्र को ज्ञान सिंग ने बताया कि यह मेरा नंबर है और मैं विष्णुपुरी के गुरुद्रारे में सेवादार हूं। मेरा नंबर किसने डाला और क्यों डाला मुझे नहीं पता। मैंने पुलिस को बता दिया है कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।



publive-image



पत्र में रतलाम शहर विधायक का नाम और पता



राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश के पूर्व इंदौर में मिले पत्र में प्रेषक में रतलाम शहर विधायक का नाम और पता होने के मामले में रतलाम शहर विधायक ने अपने एक मैसेज के माध्यम से इंदौर कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक रतलाम को इस मामले की उच्च स्तरीय जॉच की मांग की।



इंदौर में मिला धमकी भरा पत्र मुझे बदनाम करने के लिए- कश्यप



सोशल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र मिलने और उसके लिफाफे पर मेरा नाम लिखा होने की जानकारी मिली ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना देना नहीं है यह मुझे बदनाम करने के लिए षड़यंत्र है। यह बात शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने मीडिया को जारी बयान में कही उन्होंने बताया कि वे मुंबई प्रवास पर हैं सोशल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र और उसके लिफाफे पर उनका नाम लिखने के षड़यंत्र की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की। कश्यप ने बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और तत्काल षड़यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।



वीडी शर्मा ने किया हमला



बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का इस मामले में बयान सामने आया है। प्रदेश अध्यक्ष ने इसे स्टंट बताया है। साथ ही राहुल गांधी और कमलनाथ की सुरक्षा को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि धमकी भरा पत्र पूरी तरह स्टंट है। जिस प्रकार से लोग यात्रा को इग्नोर कर रहे हैं। यात्रा जिस प्रकार से असफलता की ओर जा रही है। मध्य प्रदेश सुरक्षित है। मध्य प्रदेश शांति का टापू है इसलिए इस प्रकार की कोई घटना यहां नहीं कर सकता। उनको लगता है कि स्टंट कैसे बनाया जाए, जिससे मीडिया के माध्यम से हम लोगों के बीच पहुंचे। पत्र के पीछे कोई साजिश नजर आती है।

 


MP News एमपी न्यूज Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा Bharat Jodo Yatra News भारत जोड़ो यात्रा न्यूज Rahul Gandhi Threatens Indore Rahul Threatens Letter राहुल गांधी धमकी इंदौर राहुल को बम से उड़ाने की धमकी