संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसकी व्यवस्थाएं देखने के लिए उनके सुरक्षा सलाहकार केबी बैजू और सदस्य सुशांत मिश्रा ने इंदौर आकर इसकी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा 12 दिन रहेगी और इंदौर जिले में यह यात्रा तीन दिन रहेगी। एक दिन राहुल गांधी चोरल में, दूसरे दिन खालसा स्टेडियम और तीसरे दिन सांवेर में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर वे उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
राहुल का मध्य प्रदेश में अभी तक इस तरह कार्यक्रम
- राहुल की यात्रा 26 नवंबर को चोरल में आएगी। एक दिन वे चोरल में रहेंगे।
इंदौर की विधानसभा 5 को छोड़कर ये करेंगे कवर
इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल महू, राऊ के साथ ही विधानसभा एक, दो, तीन और चार कवर करेंगे। विधानसभा सांवेर भी कवर होगी। हालांकि, शहरी विधानसभा पांच रह जाएगी। बताया जा रहा है कि यात्रा चोरल, सिमरोल, तेजाजीनगर, भंवरकुआं, खालसा स्टेडियम, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, जिंसी, मरीमाता, सांवेर, उज्जैन इस तरह से जाएगी।