राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को आरएसएस से लड़ने का दिया गुरुमंत्र, आखिर क्या है एक्शन प्लान

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को आरएसएस से लड़ने का दिया गुरुमंत्र, आखिर क्या है एक्शन प्लान

BHOPAL. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और उनकी यह यात्रा अब मप्र में प्रवेश कर चुकी है। राहुल गांधी इस पूरी यात्रा में मोदी सरकार और आरएसएस पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि वे इस रैली में ही आरएसएस पर हमलावर हैं इससे पहले भी कई मौकों पर आरएसएस पर बड़े हमले कर चुके हैं। उनके निशाने पर सबसे ज्यादा आरएसएस ही रहता है और इसी को लेकर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।  भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस मजेदार वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं को आरएसएस से लड़ने का मंत्र बता रहे हैं।  इस दौरान राहुल ने बताया कि आरएसएस जब आप पर आक्रमण करती है तो वो उसमें अपनी पूरी एनर्जी डालती है तो उनकी एनर्जी को आप कैसे अपनी ताकत में बदल सकते हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को उसी अंदाज में आरएसएस से लड़ने की बात कही। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को उसी एकजुटता से आरएसएस का मुकाबला करने का आवाह्नन किया है जिस तरह से आरएसएस हमला करती है। राहुल गांधी का कहना था कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही आरएसएस का मुकाबला हो सकेगा।


राहुल गांधी ने आरएसएस पर साधा निशाना राहुल गांधी एक्शन प्लान राहुल गांधी के निशाने पर आरएसएस Rahul Gandhi action plan राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा Rahul Gandhi Gurumantra Rahul Gandhi bhaarat jodo yaatra