संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत अब इंदौर जिले में साप्ताहिक ब्रेक नहीं होगा। 28 नवंबर को पहले यह साप्ताहिक ब्रेक तय था लेकिन अब बदले शेड्यूल के बाद राहुल गांधी उज्जैन जिले में एक दिन ज्यादा रूकते हुए वहां पर 30 नवंबर को साप्ताहिक ब्रेक लेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने इंदौर शहर में उनका पूरा रूट शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके पहले दोपहर में प्रियंका गांधी और उनके पति राबर्ट वाड्रा यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे और यहां से यात्रा में जुड़ने के लिए रवाना हो गए।
इंदौर में इस तरह गुजरेगी यात्रा
26 नवंबर को यात्रा महू में पहुचेंगी यहां पर राहुल गांधी बाबा अम्बेडकर स्मारक पर जाएंगे, रात्रि विश्राम यहीं दशहरा मैदान परप होगा। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के अनुसार दिनाक 27 एवम 28 नवंबर को राहुल गांधी की इंदौर यात्रा का रूट इस प्रकार रहेगा।
यह भी पढ़ेंः महाकाल के गर्भगृह में निशुल्क दर्शन कर सकेंगे भक्त, हफ्ते में चार दिन रहेगी यह व्यवस्था, ढाई माह पहले थी यह सुविधा
27 नवंबर को यह होगा
- सुबह 6 बजे महू से पैदल प्रस्थान
29 को उज्जैन के लिए रवाना होगी
इसके बाद यात्रा 29 नवंबर की सुबह सांवेर से रवाना होगी और शाम सात बजे उज्जैन में श्री गुरू सांदीपनी इंस्टीट्यूट में रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 30 को वहां साप्ताहिक ब्रेक होगा, इसके बाद यात्रा आगर-मालवा होते हुए चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी।