इंदौर (Indore) क्राइम ब्रांच की टीम ने 29 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की है। यहां चंदननगर में क्राइम ब्रांच की टीम ने पान मसाला फैक्ट्री (Pan Masala Factory Raid) में छापेमारी की। इसमें हाथ की मशीनों का इस्तेमाल करके नकली विमल, पान बहार और गोल्ड फ्लैक (Gold Flake) बनाए जा रहे थे। आरोपियों के पास से पकड़ाए गए माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस छापेमारी में 8 मशीनों के साथ 6 आरोपियों को दबोचा है।
इस खाने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गब्बर दिल्ली से पान मसाला के लिए सड़ी सुपारी और अन्य सामग्री खरीदकर लाता था। आरोपित विनोद मैकेनिक है और उसने ही अहमदाबाद से गुटखा बनाने की मशीनें दिलवाई थी। ASP गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि आरोपी नकली माल ट्रांसपोर्टर के माध्यम से गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे। डाक्टरों ने बताया कि आरोपित घटिया किस्म के माल का उपयोग कर रहे थे, जिसे खाने से कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।
पुलिस ने इन आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने कार्रवाई में मोहम्मद उर्फ गब्बर पुत्र इब्राहिम अंसारी और मोहम्मद एजाज पुत्र अय्यूब दोनों निवासी ग्रीन पार्क कालोनी, विनोद पुत्र फूलचंद्र दास निवासी मारुति नगर, जावेद पुत्र अकील मंसूरी निवासी श्रमिक कालोनी, राजू उर्फ हुजेफा पुत्र नजमुद्दीन और शब्बीर पुत्र मुश्ताक सैफी दोनों निवासी बोहरा बाखल को दबोचा है।