MP: पति के जरिए महिला को फांसा, धमकाया- 10 लाख दो, तुमने मेरे पति से रिलेशन बनाए

author-image
एडिट
New Update
MP: पति के जरिए महिला को फांसा, धमकाया- 10 लाख दो, तुमने मेरे पति से रिलेशन बनाए

जबलपुर (Jabalpur) में रेलवे महिला कर्मचारी ने सिविल लाइन थाने (Civil line Police Station) में एक मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके साथी रेलवे कर्मचारी सुमित आम्रवंशी की पत्नी चित्रा ने ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) के जरिए उससे तीन लाख की वसूली की है। दरअसल, पीड़िता की सुमित के साथ दोस्ती थी। सुमित ने पीड़िता की मुलाकात अपनी पत्नी चित्रा से कराई। इसके बाद चित्रा और पीड़िता में दोस्ती हो गई, लेकिन फिर चित्रा ने पीड़िता से कहा कि तुमने मेरे पति के साथ बनाए है। तुम मुझे 10 लाख दो, नहीं तो तुम्हारे पति से बोल दूंगी कि तुमने मेरे पति के साथ शारीरिक संबंध बनाए है।

तीन लाख की वसूली

पीड़िता के मुताबिक, चित्रा ने इस ब्लैकमेलिंग में रानी नाम की एक महिला को भी शामिल किया। इसके बाद दोनों ब्लैकमेलिंग के जरिए उससे पैसों की वसूली करती रही। महिला का पति सतना में खेती करता है। इस ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आने के बाद उसने पीड़िता को छोड़ दिया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी हिना खान ने बताया कि महिला थाने में जीरो पर प्रकरण दर्ज होकर केस डायरी यहां आई है। केस दर्ज करने के बाद सोमवार 11 अक्टूबर को दोनों महिलाओं चित्रा आम्रवंशी और रानी द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है।

जबलपुर ब्लैकमेलिंग jabalpur rape case 3 लाख की वसली पति के जरिए महिला को फांसा Jabalpur Blackmailing civil line police station rape case Crime The Sootr