BHOPAL: तीन दिन बारिश पर ब्रेक, 27 जून से मौसम बदलने के आसार

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
BHOPAL: तीन दिन बारिश पर ब्रेक, 27 जून से मौसम बदलने के आसार

Bhopal. मध्यप्रदेश में मानसून की जोरदार एंट्री के बाद अब बारिश के तेवर नरम पड़ने लगे हैं। जिस वजह से अब उमस लोगों को परेशान करने लगी है। गुरुवार को प्रदेश के कुछ ही इलाकों में बारिश हुई। बादलों के बीच सूरज की लुका-छिपी चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। 





नया सिस्टम बनने के बाद होगी बारिश



मौसम विभाग के अनुसार 26 जून से नया सिस्टम बनने के आसार हैं। ऐसे में 27 जून से मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग अच्छी बारिश की उम्मीद जता रहा है। इसके बाद ही लगातार बारिश होने की संभावना है। अभी कुछ इलाकों में बारिश सिर्फ बंगाल और अरब सागर से नमी आने के कारण लोकल सिस्टम बनने से बारिश हो रही है। शुक्रवार-शनिवार को भोपाल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर में आसपास मौसम साफ रहेगा।





इन इलाकों में कम होगी बारिश



भोपाल में 25 जून तक बादल छाने से हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन रायसेन, विदिशा, धार, इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, अगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योरपुर कलां, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, निवाड़ी और बैतूल में 26 जून तक बारिश के आसार नहीं है।





बंगाल की तरफ से आएगी बारिश



27 जून से मध्यप्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो सकती है। यह बंगाल की तरफ से आएगी। ऐसे में महाकौशल और बुंदेलखंड के रास्ते सबसे पहले बारिश शुरू होगी। उसके बाद भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बादल बरस सकते हैं।


मध्यप्रदेश इंदौर भोपाल Bhopal Gwalior ग्वालियर खरगोन धार खंडवा madhya pradesh today weather forecast weather update news