MP में 3 सिस्टम के कारण हो रही बारिश, हवाओं की स्पीड 70Km के पार, नया सिस्टम फिर कराएगा प्रदेश में बारिश, नौतपा हुआ ठंडा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
MP में 3 सिस्टम के कारण हो रही बारिश, हवाओं की स्पीड 70Km के पार, नया सिस्टम फिर कराएगा प्रदेश में बारिश, नौतपा हुआ ठंडा

BHOPAL. इस बार एमपी में गर्मी के तेवर कुछ नरम बने रहे। रह-रहकर हो रही बारिश से मौसम में लगातार उमस बनी हुई है। वहीं नौतपा के तेवर भी फिके पड़ते नजर आ रहे हैं। एमपी से गुजर रही दो ट्रफ लाइन और चक्रवात ने नौतपा के तेवर ठंडे कर दिए हैं। प्रदेश में 70Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अगले एक सप्ताह तक एमपी में ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। रविवार से फिर नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो प्रदेश में पिर एक बार बारिश का दौर लाएगा। शुक्रवार (26 मई) की  रात भोपाल समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश भी हुई थी।



कई इलाकों में हो सकती है बारिश



इस बार नौतपा शुरुआत से ही कोई खास असर नहीं दिखा सका था। राजधानी भोपाल में शुक्रवार (26 मई) की रात कई इलाकों में बारिश हुई। रीवा में तेज आंधी आने से मकान पर पेड़ गिर गया। इस हादसे में महिला घायल हो गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर भारत में चक्रवात बना हुआ है। एक ट्रफ लाइन साउथ यूपी-बिहार और दूसरी ट्रफ लाइन साउथ-ईस्ट एमपी से लेकर कर्नाटक तक गुजर रही है। इस कारण नमी है। इसके चलते बारिश और तेज हवा का दौर बना हुआ है। शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं उज्जैन, देवास, सागर, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, आगर, अनूपपुर, डिंडोरी और नरसिंहपुर में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।


ठंडे पड़े नौतपा के तेवर मौसम समाचार गर्मी के मौसम में बारिश Nautpa attitude cold Rain in summer weather news मध्यप्रदेश समाचार एमपी में बारिश Madhya Pradesh News rain in mp
Advertisment