KHANDWA:खंडवा में भारी बारिश से जन जीवन बेहाल,निचली बस्तियों को कराया खाली,पंचायत भवन-स्कूल में शिफ्ट हुए नागरिक

author-image
Rehan Shekh
एडिट
New Update

KHANDWA:खंडवा में भारी बारिश से जन जीवन बेहाल,निचली बस्तियों को कराया खाली,पंचायत भवन-स्कूल में शिफ्ट हुए नागरिक

Khandwa.खंडवा जिले (Khandwa) में रविवार रात से हो रही बारिश ने जन जीवन प्रभावित किया है। सुक्ता नदी पर बने बांध के गेट खोले जाने के बाद डाउन स्ट्रीम में नदी किनारे बसे खंडवा और पंधाना तहसील के लगभग 7 गांवों के उन परिवारों के घरों को खाली करवा लिया गया है। वहीं नर्मदा नदी का भी लगातर जलस्तर बढ़ रहा है। नर्मदा पुरम में बने तवा बांध से गेट खोले जाने के बाद खंडवा जिले के इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) और ओंकारेश्वर बांध (Omkareshwar Dam)में जलस्तर मेंटेन करने के लिए अगले 24 से 30 घंटे में पानी छोड़े जाने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। इंदिरा सागर में जलस्तर 255 मीटर हो गया है। जुलाई में जलस्तर यहां 258 मीटर निर्धारित स्टॉक है। वहीं आज बारिश को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी का आदेश भी जारी किया है।





नागरिकों को पंचायत भवन व स्कूल में किया शिफ्ट





रविवार रात से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है । इस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सूक्त नदी पर बने बांध के चार गेट खोले जाने के बाद खंडवा और पंधाना तहसील क्षेत्र (Pandhana Tehsil Area) में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वही मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन और बारिश की संभावना जताई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम, तहसीलदार,पुलिस और एनडीआरएफ की टीम नदी के किनारे बसे जसवाड़ी, बेड़ियांव, हापला, दीपला, खिड़गांव,भागफल ,जामठी और पीपरहट्टी गांव के लोगों को स्कूल (School) और पंचायत भवन (Panchayat Bhawan) में शिफ्ट कर दिया है। 





एनएचडीसी ने जारी किया अलर्ट 





वहीं नर्मदा नदी का भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। नर्मदापुरम जिले में बने तवा बांध के गेट खोले जाने के बाद खंडवा जिले के इंदिरा सागर जलाशय में भी जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण जिले के इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध से जलस्तर मेंटेन रखने के लिए अगले 24 से 30 घंटे में पानी छोड़े जाने की संभावना जताते हुए एनएचडीसी ने अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर खंडवा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। ओंकारेश्वर बांध के डाउनस्ट्रीम के नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।







 



एनडीआरएफ पुलिस Khandwa खंडवा खंडवा की खबरें इंदिरा सागर बांध एसडीएम स्कूल सुक्ता नदी बांध के गेट पंधाना तहसील ओम्कारेश्वर बांध जल स्तर मेंटेन परिवार पंचायत भवन शिफ्ट तहसीलदार