रायसेन में सरकारी पट्टे की जमीन बिना अनुमति 100 पेड़ काट दिए, सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद कलेक्टर ने जांच दल भेजा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रायसेन में सरकारी पट्टे की जमीन बिना अनुमति 100 पेड़ काट दिए, सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद कलेक्टर ने जांच दल भेजा

अंबुज माहेश्वरी, RAISEN. राजधानी भोपाल सटे रायसेन में सरकारी पट्टे की जमीन पर 100 पेड़ कटने का मामला सामने आया है। रायसेन के भरदा चांदोरा गांव में सरकारी पट्टे की जमीन पर सौ से ज्यादा पेड़ काट दिए गए। आदिवासियों के धार्मिक स्थान बड़ा महादेव शिव मंदिर के पास लगे दो सौ साल पुराने पीपल- बरगद को भी अतिक्रमण करने वालों ने मशीन से उखाड़कर फेंक दिया। साथ ही पुराने नाले के किनारे लगे सौ से ज्यादा पेड़ों को भी काटकर कर नाले में दबा दिया गया। मामले की खबर लगते ही कलेक्टर अरविंद दुबे ने तुरंत जांच दल गठित कर मौके पर भेजा। अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया एवं तहसीलदार रायसेन अजय कुमार पटेल ने मौके पर पेड़ कटना पाया है। जांच दल ने विभिन्न बिंदुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है। 



सोशल मीडिया पर आई थीं फोटोज

 

पेड़ कटाई की फोटोज सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई। कई ग्रुप्स में इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कलेक्टर अरविंद दुबे ने संज्ञान लेते हुए जांच दल रवाना किया। कलेक्टर दुबे ने भरदा चांदोरा गांव के आसपास वन भूमि होने से डीएफओ अजय कुमार पांडे से बात करके वन अमले को भी मौके पर जाने को कहा। राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर कटे हुए पेड़ों और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित रिपोर्ट तैयार की है। फिलहाल विस्तृत जानकारी आना बाकी है।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं







पट्टे की जमीन की खरीद-बिक्री मामला भी आ रहा सामने



सूत्रों के मुताबिक, पेड़ कटाई के मामले में जो बात सामने आ रही है, वो चौंकाने वाली है। सरकारी जमीन के पट्टे की बड़े पैमाने खरीद-बिक्री हुई है। जानकारी के मुताबिक, एसडीएम और तहसील कार्यालय के कुछ अफसरों की मिलीभगत से जमीनों का नामांतरण भी हो चुका है। 


MP News पेड़ कटने पर कलेक्टर की जांच रायसेन में ग्रीनरी खत्म रायसेन में पेड़ कटे photos viral on social media Collector Investigate for trees cut सोशल मीडिया पर फोटो वायरल Raisen Greenry Lost एमपी न्यूज Raisen trees cut