अंबुज माहेश्वरी,RAISEN. मध्यप्रदेश में रायसेन के रमपुरा केसरी गांव के करीब 40 किसानों ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। किसानों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। चिल्ला-चिल्लाकर किसानों ने कहा सोसायटी के 1.64 करोड़ के गबन में जीवन की कमाई चली गई।
सेवा सहकारी समिति में डेढ़ करोड़ का गबन
रमपुरा केसरी सेवा सहकारी समिति में बीते 1.64 करोड़ का गबन सामने आया है इसमें समिति के जिम्मेदार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। बुजुर्गों और महिलाओं ने जनसुनवाई के दौरान रोकर अपनी हालत बयां करते हुए कहा कि घर में खाने नहीं है और हमारे जीवन की कमाई गबन कर ली गई लेकिन अफसर सुनने को तैयार नहीं है।
यह खबर भी पढ़िए
समिति अध्यक्ष-प्रबंधक की 7 हेक्टेयर जमीन कुर्क करने के आदेश
सांची ब्लॉक के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति खरबई में हुए करीब डेढ़ करोड़ के घोटाले की पिछले दिनों हुई जांच के बाद डीआर ने समिति अध्यक्ष और प्रबंधक की करीब 7 हेक्टेयर जमीन की कुर्की के लिए कोर्ट के अधीन किया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायसेन के अंतर्गत प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समिति मर्यादित रमपुरा केसरी खरबई में 1 करोड़ 64 लाख रुपये की हेराफेरी की जांच चल रही थी। जांच में गबन की पुष्टि होने के बाद सहकारी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष दीवान सिंह मीणा और प्रबंधक रामलाल मीणा की संपत्ति कुर्क करने के आदेश सहकारिता उपयुक्त पुष्पेंद्र कुशवाह ने जारी किए थे। धारा 68 के तहत तत्कालीन अध्यक्ष और प्रबंधक की लगभग 7 हेक्टेयर जमीन को कोर्ट के माध्यम से अटैच कर लिया गया था।