/sootr/media/post_banners/5e41f0b3d0374c0faba675b6fc16d2a944056ebdf0a051a8d28d4c1832574940.jpeg)
पवन सिलावट, RAISEN. रायसेन में गोपालपुर से पठारी जेल तक की करीब 6.6 किमी की सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के मामले में कई अफसरों पर कार्रवाई की गई। सड़क निर्माण दो साल से किया जा रहा था। बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों ने सड़क बनाने के नाम पर डामर की परत बिछा दी थी। जिससे वह बनते-बनते ही उखड़ गई थी। मामले को द सूत्र प्रभाव तरीके से उठाया। जिसके बाद विभाग के दो एसडीओ और दो सब इंजीनियर को निलंबित किया गया।
खराब सड़क को खोदने का काम शुरू
रायसेन जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र गोपालपुर से पठारी जेल तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य में खामियां उजागर होने के बाद अब गलती सुधारने का काम चल रहा है। सर्किट हाउस के सामने सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद जिस हिस्से में सीमेंट से मरम्मत की गई थी, वहां ठेकेदार ने बुधवार, 12 अप्रैल को सड़क को खोद दिया है। बताया जा रहा है यहां सड़क दोबारा से बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें...
आईपीसी कंपनी बना रही सड़क
छह किमी से ज्यादा लम्बी सड़क का निर्माण आईपीसी कंपनी द्वारा किया गया था। जिसमें कई जगह पुरानी सड़क पर सिर्फ डामर की परत लगा दी गई थी। कमजोर होने के कारण वह वाहनों की आवाजाही से उखड़ गई थी। अब ठेकेदार द्वारा खुद खराब सड़क को खोदकर निकाला जा रहा है। अब निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने इस सड़क के सुधार की कवायद शुरू कर दी है। बताते हैं गोपालपुर से जेल पठारी तक करीब 6.6 किमी की सड़क का चौड़ीकरण करीब 32 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।
पीएस ने लिया था सड़क की गुणवत्ता का जायजा
कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी के पीएस सुखवीर सिंह ने निरीक्षण कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया था। इसके बाद जांच के लिए सड़क की सैंपलिंग भी कराई गई थी। जिसमें अनियमितता उजागर हुई थी। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन एसडीओ परमजीत सिंह और उपयंत्री आरसी विटोरिया को निलंबित कर दिया था।
मंत्री प्रभुराम चौधरी का विधानसभा क्षेत्र का है मामला
अब सवाल उठ रहे हैं कि दो साल से सड़क बन रही है और इस सड़क से सैकड़ों मर्तबा मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी गुजरे होंगे। उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में गोपालपुर से पठारी जेल तक की रोड आती है। इस दौरान कई बार शिकायतें भी हुईं। विभागीय अधिकारी और ठेकेदार गड़बड़ियां करता रहा। अब जाकर आला अफसरों की नींद खुली है।
दो एसडीओ और दो सब इंजीनियर निलंबित
गोपालपुर से पठारी जेल रोड के निर्माण में रायसेन दो एसडीओ सहित दो सब इंजीनियरों को निलंबित किया गया है। वहीं पीआईयू के सहायक यंत्री पीके झा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह के निर्देश पर मुख्य अभियंता संजय मस्के की है। इस कार्रवाई में पीआईयू के एसडीओ एके दुरापें और सब इंजीनियर आरके कासिब और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ परमजीत सिंह और सब इंजीनियर आरसी विटोरिया का निलंबन हुआ है। इसमें दो अफसरों पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के निमार्ण और दो पर सड़क निर्माण में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया।
।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us