रायसेन में 108 के पुरुष स्टाफ ने गर्भवती महिला की कराई डिलीवरी, स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म, दोनों को अस्पताल में किया भर्ती

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रायसेन में 108 के पुरुष स्टाफ ने गर्भवती महिला की कराई डिलीवरी, स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म, दोनों को अस्पताल में किया भर्ती

पवन सिलावट, RAISEN. रायसेन जिले की दीवानगंज के कायमपुर टोला की गर्भवती महिला की जिंदगी खतरे में देख 108 एंबुलेंस के पुरुष स्टाफ ने रास्ते में ही डिलीवरी करा दी। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। हालांकि 108 एंबुलेंस पर तैनात पुरुष डॉक्टर ने इसके लिए बाकायदा महिला के परिवार से अनुमति ली थी।



महिला को बचाने रास्ते में ही करा दी डिलीवरी 



रायसेन जिले के दीवानगंज स्थित कायमपुर टोला गांव का मामला है। जहां प्रसूता हनसा बाई आदिवासी को डिलीवरी के लिए दीवानगंज अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस गर्भवती महिला को परिजनों के साथ लेकर 10 किलोमीटर दूर अस्पताल चल दी।



ये खबर भी पढ़िए...



ग्वालियर में पीएचसी में बैठकर शराब पी रहा था युवक, आशा कार्यकर्ता के रोकने पर चप्पलों से पीटा, महिला ने खदेड़ा



दर्द से परेशान हो रही थी महिला



108 एंबुलेंस में तैनात डॉ सुरेंद्र शाक्य के अनुसार, अभी 5 किलोमीटर ही चले होंगे कि महिला को प्रसव पीड़ा आरंभ हो गई। दर्द से तड़पती गर्भवती की जान खतरे में देख रास्ते में ही डिलीवरी कराने का फैसला लेना पड़ा।



दोनों को अस्पताल में किया भर्ती



इसके लिए डॉ सुरेंद्र शाक्य ने परिवारवालों से एंबुलेंस में ही डिलीवरी कराने को लेकर अनुमति मांगी। घरवालों की रजामंदी के बाद महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। प्रसूता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र में मां और बच्चे को भर्ती कराया गया।


दीवानगंज में रास्ते में डिलीवरी रायसेन में 108 के पुरूष स्टाफ ने कराई डिलीवरी मध्य प्रदेश में बीच रास्ते में डिलीवरी MP News 108 male staff made delivery Raisen Midway delivery Madhya Pradesh midway delivery  Diwanganj एमपी न्यूज