अवैध खनन: CM की विधानसभा में रेत माफिया प्रशासन पर हावी, 4 पोकलेन मशीन जब्त

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
अवैध खनन: CM की विधानसभा में रेत माफिया प्रशासन पर हावी, 4 पोकलेन मशीन जब्त

सीहोर. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) के गृह जिला सीहोर में रेत का अवैध खनन (illegal minning) लगातार जारी है। सीएम की बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly) में रेत माफिया (Rait mafia) बेखौफ होकर नदियों का सीना छलनी कर रेत निकाल रहे हैं। वहीं प्रशासन भी यदा-कदा माफिया पर अपनी पीठ थपथपाने कार्रवाईयां करता रहता है। इसी क्रम में 23 जनवरी को अल सुबह 4 बजे नसरुल्लागंज क्षेत्र में माइनिंग पुलिस एवं राजस्व विभाग (revenue Department) की टीम ने 4 पोकलेन मशीन जब्त की हैं। 



कार्रवाई पर उठ रहे सवाल: सूत्रों की माने तो करीब आधा दर्जन से अधिक मशीनों के पकडे जाने की खबर है। ये मशीने वायरल फोटो में साफ दिखाई दे रही है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि यहां करीब आधा दर्जन मशीने अवैध खनन कर रही हो। बावजूद इसके कार्रवाई में यहां से एक भी डंपर जब्त नहीं हुआ है। 



धड़ल्ले से चला रहा खनन: गौरतलब है कि नसरुल्लागंज बुधनी क्षेत्र की रेत खदाने पावर मेक कंपनी को स्वीकृत है। रेत माफिया हथियारों के दम पर कई अवैध खदाने चला रहे हैं। पोकलेन समेत पानी से रेत निकालने वाली अन्य मशीने प्रशासन की सांठ-गांठ के चलते नर्मदा नदी (Narmada River) के बीचों-बीच उतारकर धड़ल्ले से रेत का खनन हो रहा है। बता दें कि बुधनी क्षेत्र से नसरूल्लागंज के छीपानेर के बीच सैकड़ों की संख्या में मशीने अवैध उत्खनन में शामिल है, और जिला प्रशासन मूक दर्शक बनकर देख रहा है। या यूं कहें जिला प्रशासन के संरक्षण मे ही मां नर्मदा का सीना मशीनों से छलनी किया जा रहा है।


CM Shivraj सीएम शिवराज Sehore सीहोर Sand Mafia रेत माफिया rait mafia budhni assembly rait mafia in narmada river action on rait mafia बुधनी विधानसभा