भिंड. राजा मिहिर भोज की जाति विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। इस विवाद को बढ़ाने में सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस ही को लेकर SDOP नरेंद्र सोलंकी पुलिस बल के साथ गुर्जर और क्षत्रिय बाहुलिय गांव छींमका और कीरतपुर पहुंचे जहां उन्होंने दोनों पक्षों को समझाइश दी।
सोशल मीडिया को लेकर चेताया
पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक करके बैठक की जिसमें उन्होंने दोनों पक्षों को समझाइश दी कि दोनों ही वर्ग के लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इससे समाज में तनाव आ रहा है।
इसको लेकर पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर जोश में आकर कोई ऐसी टिप्पणी न करें। पुलिस की साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। इसलिए किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट न सेंड करें। यदि किसी ने भड़काऊ पोस्ट डाली और किसी ने उस पर कमेंट या लाइक किया तो उस पर आईटी कानून के तहत कार्रवाई होगी।
हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बात कही
पुलिस ने गांव में जाकर लोगों को लेकर कहा कि मिहिर भोज पर होने वाले मामले को लेकर हाईकोर्ट के फैसला आना का इंतजार करें और इस तरह के विवादित कामों से दूर रहने को कहा जिससे समाज में अशांति फैलती है। वहीं गुर्जर समाज के नेता आशीष गुर्जर ने कहा कि इस घटना में निर्दोष युवकों पर अपराधिक मामला दर्ज किया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।