जबलपुर में बोले राकेश टिकैत- धीरेंद्र शास्त्री इतने बड़े चमत्कारी हैं तो देश की बड़ी-बड़ी समस्याएं हल करें

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बोले राकेश टिकैत- धीरेंद्र शास्त्री इतने बड़े चमत्कारी हैं तो देश की बड़ी-बड़ी समस्याएं हल करें

Jabalpur. लगातार सुर्खियों में चल रहे बागेश्वरधाम सरकार पं धीरेंद्र शास्त्री पर अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री इतने बड़े चमत्कारी हैं तो वो देश में जो इतनी बड़ी-बड़ी समस्याएं चल रही हैं, उन्हें परचा बनाकर हल क्यों नहीं कर देते। सीबीआई और अदालतों में लंबे समय से मुकदमे लंबित हैं। शास्त्री इन मुकदमों को भी जल्द हल करवाएं। 



किसान नेता राकेश टिकैत जबलपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने तमाम मुद्दो पर बातचीत की। वहीं बागेश्वर धाम पर पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने अपने अंदाज में बात रखी। पहले तो उन्होंने हिंदू धर्मगुरूओं पर अपना नजरिया रखा और फिर सीधे-सीधे उन्हें चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा इतनी बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं, सीबीआई और अदालतों में लंबे समय से मामले चल रहे हैं, वहां पर अपना परचा दो और उन्हें खत्म करवा दो। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में केंद्रीय मंत्री को दी थी गंदी चादर, अधिकारियों ने ठेकेदार के सुपरवाइजर को लॉन्ड्री से हटाया



  • गोविंद सिंह, अविमुक्तेश्वरानंद भी दे चुके हैं चुनौती



    मध्यप्रदेश में बागेश्वरधाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री राजनीति की धुरी बन गए हैं। इससे पहले उन पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने खुली चुनौती दी थी कि अगर धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी हैं तो प्रदेश पर जो करोड़ों रुपए का कर्ज है उसे खत्म करा दें। उन्होंने कहा था कि शास्त्री अपनी झोली भरने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। वहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धीरेंद्र शास्त्री पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यदि वे इतने बड़े चमत्कारी हैं तो जोशीमठ की दरारों को भर कर दिखाएं। 



    नागपुर की अंधश्रद्धा समिति ने लगाए थे आरोप



    बागेश्वरधाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर की अंधश्रद्धा समिति ने आरोप लगाए थे और उन्हें ढोंगी और पांखडी होने के आरोप लगाए थे। समिति ने चुनौती दी थी कि शास्त्री उनके बताए हुए लोगों के पर्चे बनाते हैं और सही-सही जानकारी देते हैं तो उन्हें समिति की ओर से 30 लाख रुपए दिए जाऐंगे। स्वयं को मिली चुनौती के बाद बागेश्वरधाम सरकार ने रायपुर में ताल ठोंकते हुए ऐसे लोगों की भर्तस्ना भी की थी। वहीं प्रयागराज में हिंदू राष्ट्र के आह्वान के बाद सनातन धर्म और विश्वहिंदू परिषद भी उनके फुल सपोर्ट में खड़ा हो गया है। 



    आरएसएस प्रमुख भागवत पर भी पलटवार




    किसान नेता राकेश टिकैत ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस हिंदू और सिखों को लड़वाना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को तोड़ना सरकार का पहला एजेंडा है, जिसके लिए सरकार छोटे-छोटे जातिगत किसान संगठन बनाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतों को तोड़ने की साजिश भी सरकार के एजेंडे का हिस्सा है। वे फिर बोले कि आरएसएस शांति का हिमायती नहीं है, बल्कि वह लोगों को आपस में लड़वाना चाहता है। । 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Rakesh Tikait's challenge to Bageshwardham Rakesh Tikait said in Jabalpur if Dhirendra Shastri is miraculous then solve the big problems of the country राकेश टिकैत की बागेश्वरधाम को चुनौती जबलपुर में बोले राकेश टिकैत अगर धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी हैं तो देश की बड़ी-बड़ी समस्याएं हल करें