रामचरितमानस विवाद पर बोले रामभद्राचार्य- स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, विनाशकाले विपरीत बुद्धि 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रामचरितमानस विवाद पर बोले रामभद्राचार्य- स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, विनाशकाले विपरीत बुद्धि 

BHOPAL. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर भी विवाद खड़ा हो गया है। कुछ लोग इसे रामचरितमानस से निकालने की बात कर रहे हैं। यूपी के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है। इस पर चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्रीराम भद्राचार्य ने कहा कि वो सठिया गए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। 



धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का किया समर्थन



पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीराम भद्राचार्य को अपना गुरु मानते हैं। भद्राचार्य नेत्रहीन हैं और उन्हें मानस मर्मज्ञ माना जाता है। उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। बागेश्वर धाम के पीठाधेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुद्दे पर श्रीराम भद्राचार्य ने उनका समर्थन किया। धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र को लेकर दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए हमें यत्न करते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा ये कब होगा ये तो भगवान जाने, लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए। 



ये खबर भी पढ़िए...



जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से कहा- आप भोपाल को भोजपाल करने के संबंध में सीएम से निर्णय करवाएं



रामचरित मानस को संशोधित करने के आरोप पर बोले 



इसके अलावा रामचरित मानस को संशोधित करने के आरोप पर बोले कि मैं 20 बार कह रहा हूं कि मैंने संशोधन किया ही नहीं था। पूछने वाले मूर्खों को संशोधन और संपादन का अंतर ही समझ नहीं आ रहा तो मैं क्या करूं। उन्होंने कहा- मुकदमा चला तो आरोप खारिज हो गए।



अखाड़ा परिषद और राम जन्म भूमि न्यास के आपत्ति के मुद्दे पर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज बोले कि वो तो मूर्ख लोग हैं, रामजन्म भूमि पर न्यास ने नहीं अखाड़ा परिषद ने आपत्ति की थी। सब मुकदमों से मेरे अनुकूल निर्णय आ गया है और उन सभी का मुंह बंद हो गया है.



'जल्द ही भारत में मिल जाएगा PoK'



पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने को लेकर भद्राचार्य ने कहा, पाक अधिकृत कश्मीर हमको मिलना ही चाहिए। स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने बताया, इसके लिए मैंने राजस्थान के सालासर बालाजी में 1008 कुंडी हनुमान महायज्ञ किया था। मुझे विश्वास है कि पाक अधिकृत कश्मीर तो हमें बहुत शीघ्र मिल जाएगा लेकिन हिंदू राष्ट्र के लिए हमें थोड़ी प्रतीक्षा करना पड़ेगी।


रामचरितमानस विवाद Ramcharitmanas controversy Ram Bhadracharya Swami Prasad intelligence corrupt Rambhadracharya Dhirendra Shastri support Bhadracharya attack Swami Prasad Maurya राम भद्राचार्चय बोले स्वामी प्रसाद की बुद्धि भृष्ट रामभद्राचार्य धीरेंद्र शास्त्री समर्थन स्वामी प्रसाद मौर्य पर भद्राचार्य का हमला