नरसिंहपुर में रामलला सरकार ने लोगों के मन की बात जानी, समस्याओं का समाधान बताया; कहा- खुद के लिए कभी नहीं करेंगे सिद्धि का उपयोग

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में रामलला सरकार ने लोगों के मन की बात जानी, समस्याओं का समाधान बताया; कहा- खुद के लिए कभी नहीं करेंगे सिद्धि का उपयोग

NARSINGHPUR. अयोध्या के श्री रामलला सरकार ने शनिवार को नरसिंहपुर के दादा महाराज परिसर में अपना दरबार लगाया। दरबार में बड़ी संख्या में भक्त आए और सरकार का आशीर्वाद लिया। धार्मिक आयोजन की शुरुआत भजन गायन से हुई जिसमें उन्होंने बहुत ही मार्मिक अंदाज में भगवान की वंदना श्रद्धालुओं के सामने प्रस्तुत की। गौरतलब है कि सरकार ने बीएचयू से संगीत में MA किया है।









सरकार ने अनजान श्रद्धालुओं को नाम से बुलाया





रामलला सरकार ने अपने दरबार में भक्तों की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने अनजान श्रद्धालुओं को सीधे नाम लेकर बुलाया। जिससे श्रद्धालु चौंक गए। इसके बाद सरकार ने श्रद्धालुओं के रिश्तेदारों तक के नाम बता दिए। उन्होंने एक श्रद्धालु को ये तक बता दिया कि वो कुंए में गिर गए थे। इसको सुनकर वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए। घटना 25 साल पहले की थी।





सरकार ने भक्त को दिलाया बुरी आत्माओं से छुटकारा





एक श्रद्धालु दरबार में रोते-रोते पहुंचा था। सरकार ने बताया कि उसे कुछ बुरी आत्माएं परेशान कर रही हैं। इस समस्या का निराकरण भी सरकार ने भक्त को दिया जिससे भक्त पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर लौटा।





ये खबर भी पढ़िए..





17 अप्रैल को वैशाख महीने का दूसरा प्रदोष व्रत, भूलकर भी ना चढ़ाए शिवलिंग पर ये पूजन सामग्री





मां कामाख्या और श्री राम की कृपा- रामलला सरकार





लोगों के मन की बात बताने पर रामलला सरकार का कहना है कि ये सब मां कामाख्या की और श्री राम की कृपा है। उन्होंने कहा कि श्री राम की कृपा से सारी सिद्धियां मिल जाती हैं। सरकार का कहना है कि वे किसी भी सिद्धि का अपने लिए कभी उपयोग नहीं करेंगे। वे सनातन की सेवा, धर्म की रक्षा और समाज की सेवा के लिए सिद्धियों और ईश्वर के आशीर्वाद का प्रयोग करेंगे।



समस्याओं का समाधान रामलला सरकार ने बताई मन की बात दादा महाराज परिसर में दरबार नरसिंहपुर में रामलला सरकार अयोध्या के रामलला सरकार solution to problems Ramlala Sarkar told Mann Ki Baat Darbar in Dada Maharaj Complex Ramlala Sarkar in Narsinghpur Ramlala Sarkar Ayodhya