GWALIOR : सगाई के बाद मंगेतर को बुलाकर रेप किया बाद में शादी से मुकरा तो युवती ने थाने पहुंच कराई एफआईआर

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : सगाई के बाद मंगेतर को बुलाकर रेप किया बाद में  शादी से  मुकरा तो युवती ने थाने पहुंच कराई एफआईआर

GWALIOR. 19 वर्षीय युवती के साथ आरोपी ने  पहले तो सगाई की  और फिर युवती को अपने दोस्त के जरिए बुलाकर उसे बंधक बनाकर बलात्कार कर डाला और बाद में शादी से मुकर गया जिसके बाद युवती ने थाटीपुर थाना पुलिस से शिकायत की ।  पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके दो सहयोगियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।

       पुलिस के अनुसार  19 वर्षीय पीड़िता की फरवरी माह में किला गेट इलाके में रहने वाले युवक धर्मेंद्र गौड़ से सगाई पक्की हुई थी, इस दौरान मई माह में युवक ने अपने दोस्त विकास के जरिए पीड़ित युवती को बहाना बनाकर उसकी बुआ के घर शिवनगर कुम्हरपुरा बुलवाया और उसके साथ बंधक बनाकर गलत काम किया , जिसके बाद आरोपी युवक शादी से मुकर गया इस । बीच दोनों ही परिवारों के बीच रिश्तेदारों ने सुलह कराने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तब युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक धर्मेंद्र गौड़ और उसके दो सहयोगी विकास और रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


सगाई बलात्कार शिकायत मामला दर्ज आरोपी accused Engagement case registered complaint पुलिस police rape