आमीन हुसैन, RATLAM. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रदेश सरकार के नगरीय प्रसाशन राज्यमंत्री और रतलाम प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी तो मैं जवान हूं, 2 चुनाव और लड़ सकता हूं। उन्होंने उम्र के क्राइटेरिया के पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर ये जवाब। मंत्री भदौरिया ने कहा कि पार्टी ने अभी कुछ तय नहीं किया, पार्टी का फोकस मतदान केंद्र तक पार्टी को मजबूत करना है। दरअसल पेसा एक्ट के कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री ओपीएस भदौरिया रतलाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जिले की पांचों विधानसभा के नेताओं की बैठक भी ली।
रुद्र पैलेस में मीडिया से की चर्चा
मंत्री ओपीएस भदौरिया ने रुद्र पैलेस में मीडिया से चर्चा की ।इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बीजेपी में उम्र को क्राइटेरिया बनाए जाने के सवाल पर कहा कि, मैं अभी वृद्धावस्था की सीमा में नहीं गया हूं, अभी नौजवान हूं और दो चुनाव और लड़ सकता हूं।
वीडियो देखें -
'अभी उम्र को लेकर या नए चेहरों को उतारने जैसा कोई फार्मेट नहीं है'
भदौरिया ने कहा कि यह पार्टी का विचार है। हम पार्टी के निर्देशों का पालन कार्यकर्ता के तौर पर करते हैं। अभी उम्र को लेकर या नए चेहरों को उतारने जैसा कोई फार्मेट नहीं है। अभी संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने पर काम किया जा रहा है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। 38 योजनाओं में 83 लाख लोगों को जोड़ा गया है। अभियान चलाकर लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों के विकास और कल्याण के लिए प्रदेश सरकार हमेशा से चिंतित रही है। अकेले रतलाम जिले में ही 55 आवासीय स्कूल चल रहे हैं। पेसा एक्ट आदिवासियों के जीवन में आमूच-परिवर्तन लेकर आएगा। इसमें कई अधिकार दिए गए हैं।
'आदिवासियों के विकास में जो रोक लगाएगा कार्रवाई होगी'
आदिवासियों के विकास में कांग्रेस, जयस जो भी बाधा डालेगा, कार्रवाई होगी। कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है। मंत्री भदौरिया ने इस मौके पर अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर दावा किया कि इस बार जिले सभी पांचों सीटें जीतेंगे। प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी जीतेगी। जिले में कम आने के सवाल पर प्रभारी मंत्री भदौरिया ने कहा कि जिले में हर महीने से दो से तीन बार आते हैं। लगातार दौरा किया जा रहा है। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे।