/sootr/media/post_banners/6791309e9507089e46e8a6562edfaf6209cc3dc19ae8c8f422c0d46174a8ff1a.jpeg)
RATLAM, आमीन हुसैन. रतलाम में भीषण सड़क हादसे के एक दिन बाद रात में दुर्घटनास्थल के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। 4 दिसंबर यानी रविवार को रतलाम के रतलाम सातरुंडा चौराहे पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। मौके पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने निरीक्षण किया। इसके बाद मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और टीआई को बुलाकर दुर्घटनास्थल के आसपास का अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
शिवराज ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता की प्रदान
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कार्रवाई पूरी रात चली। मामले में ग्रामीण विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी दी। वहीं विधायक मकवाना ने बताया कि सीएम शिवराज ने चर्चा के दौरान दुःखद हादसे में 7 मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने की बात कही है। जबकि 10 से ज्यादा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की। विधायक मकवाना से चर्चा के बाद पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
ये खबर भी पढ़ें...
सड़क पार कर रहे लोगों को रौंदा
दरअसल रविवार (4 दिसंबर) को जिले के सातरुंडा में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। इसमें महिलाएं भी शामिल है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया।